
"दृश्यम 2 (Drishyam 2) की सफलता का आनंद लेते हुए, अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) ने एक और दिलचस्प थ्रिलर फिल्म 'भोला' (Bhola) के साथ फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. फिल्म खुद अजय देवगन ने निर्देशित की है और इसके ऑफिशियल ट्रेलर के बाद से यह चर्चाओं में बनी हुई है.
मुख्य भूमिकाओं में अजय देवगन और तब्बू के अलावा, फिल्म में दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal ), गजराज राव (Gajraj Rao ), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra ), विनीत कुमार (Vinit Kumar ), मकरंद देशपांडे (Makrand Deshpande ) और अन्य कलाकार भी हैं. फैंस बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज़ का इंतजार कर रहे थे, पर पहले ही दिन फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है.
हाँ, सही सुना आपने! सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली लगभग सभी फिल्में कुछ ही घंटों में ऑनलाइन लीक हो जा रही हैं.
बीते कुछ दिनों से बार-बार हमें ये सुनने को मिल रहा है कि नई फिल्में पाइरेसी का शिकार हो जा रही हैं और ऑनलाइन लीक हो रही हैं. पहले हमने देखा था कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की पठान (Pathaan), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhuth Main Makkar) जैसी अन्य बॉलीवुड फिल्में भी ऑनलाइन लीक हो गई थीं.
यह भी पढ़ें: रामनवमी के मौके पर हुआ आदिपुरुष का पोस्टर रिलीज़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है और अब यह मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. इस पायरेसी की वजह से मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं, अब इस लिस्ट में अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘भोला’ भी शामिल हो गई है.
एक रिपोर्ट में कहा गया है, "फिल्म को 'भोला फ्री डाउनलोड', 'भोला (MP4 HD) डाउनलोड', 'भोला तमिल रॉकर्स', 'भोला टेलीग्राम लिंक्स', 'भोला फ्री डाउनलोड लिंक्स' जैसे शब्दों से खोज कर (1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD) में डाउनलोड किया जा सकता है."
पायरेसी की खबर सुनकर एक्टर अजय देवगन ने ऑफिसियल हैंडल पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा " पायरेसी करने वाले शैतान नहीं, टिकट खरीद कर मूवी देखने वाले चट्टान बनो! “
हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे फिल्म थिएटर में देखें और पायरेसी का समर्थन न करें.
यह भी पढ़ें: धमाकेदार ट्रेलर ने जीता दिल, बड़े परदे पर जल्द आएगी पोन्नियिन सेल्वन 2