'भोला' एडवांस बुकिंग: 'भोला' की लॉटरी, पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ टिकट बिक्री

'भोला' एडवांस बुकिंग: 'भोला' की लॉटरी, पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ टिकट बिक्री

फिल्म के बारे में फैंस की उत्सुकता इसकी एडवांस टिकट बुकिंग (Advance Booking) से ही जानी जा सकती है. 'भोला' (Bhola) की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म को पहले दिन ही बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

भोला टिकट एडवांस बुकिंग: फैंस उत्सुकता से अपने पसंदीदा एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म 'भोला' का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके बारे में बहुत सारी बातें सुनने को मिल रही हैं.

फैंस के बीच इस फिल्म के लिए इतनी उत्सुकता है कि इसकी एडवांस टिकट बुकिंग ही इसकी धमाकेदार रिस्पोंस दे रही है. फिल्म 'भोला' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले ही दिन इसने एक बढ़िया प्रतिक्रिया प्राप्त की है.

अजय देवगन ने 'भोला' की एडवांस टिकट बुकिंग की जानकारी दी

यह जानकारी हम आपको बताते हैं कि पिछले दिन, रविवार को, अजय देवगन ने 'भोला' की एडवांस टिकट बुकिंग की शुरुआत के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने एक वीडियो साझा किया है और इस क्लिप में एक्टर ने बताया है कि 'एडवांस बुकिंग IMAX 3D और 4DX 3D में ‘भोला’ के लिए शुरू हो गई है. 

फिल्म की निर्देशन भी अजय देवगन ने खुद किया है और यह 2019 की तमिल फिल्म 'काइथी' (Kaithi) का ऑफिसियल रीमेक है. 'भोला' का रिलीज 30 मार्च को होने वाला है.जबकि फिल्म के रिलीज से 11 दिन पहले फिल्म के 2-3 घंटों के भीतर देश भर में IMAX और 4DX  संस्करण सहित 1200 से अधिक टिकट बेचे गए.

 इससे स्पष्ट होता है कि रीमेक के बावजूद फैंस देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं. इसके साथ ही, फिल्म ने अग्रिम बुकिंग में 7.05 लाख रुपये कमाए हैं. 'भोला' के रिलीज होने के लिए अब अभी और 10 दिन बाकी हैं.

अजय देवगन ने एक्टर और डायरेक्टर के रूप में कमान संभाली

बता दें कि 'भोला' तमिल फिल्म 'काइथी' का ऑफिसियल रीमेक है और इसे उत्तर प्रदेश के पृष्ठभूमि पर बनाया गया है. साथ ही, अजय ने फिल्म में एक्टर और डायरेक्टर के रूप में कमान संभाली है. इसके साथ ही, फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. अजय देवगन( के अलावा, संजय मिश्रा(Sanjay Mishra), गजराज राव(Gajraj Rao), मकरंद देशपांडे(Makrand Deshpande), किरण कुमार(Kiran Kumar) और दीपक डोबरियाल(Deepak Dobriyal)जैसे सितारे  प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.

Image Source


यह भी पढ़ें: मिसेज चैटर्जी बनाम नॉर्वे: विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने बरसाया प्यार, रानी मुखर्जी के प्रदर्शन की जबरदस्त की तारीफ

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com