Best Actors 2021: इन कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से जीता दर्शकों का दिल

Best Actors 2021: इन कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से जीता दर्शकों का दिल

साल 2021 में ज्यादातर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई थी, जिसके कारण रिलीज होने वाली फिल्मों की संख्या तुलनात्मक रूप से काफ़ी कम देखने को मिली. हालांकि, तब भी कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने साल 2021 में अपनी अदाकारी से सबको प्रभावित किया था. Best Actors की इस सूची में उन्हीं कलाकारों के बारे में बताया गया है, जिन्होंने भारतीय सिनेमा की दुनिया में अपना नाम दर्ज़ किया है.

1. Adarsh Gourav

यदि हम Best Actors की बात करें, तो ‘द वाइट टाइगर’ में Adarsh Gourav के उम्दा अभिनय के बारे में बात करना लाज़मी है. Adarsh, इस फिल्म में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, कि एक बार के लिए पर्दे पर उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव जैसे अनुभवी अभिनेताओं को भी कड़ी टक्कर दे दी. आपको बता दें, कि इस फिल्म को Covid-19 के प्रतिबंधों के कारण, मशहूर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था. वहीं इसका निर्देशन, रामिन बहरानी ने किया था और फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में थे.

2. Abhishek Banerjee

Best Actors की सूची में अगला नाम Abhishek Banerjee का है. एक वक्त कास्टिंग डायरेक्टर रह चुके Abhishek ने, जब से अभिनय की दुनिया में कदम रखा है, तब से ही उनकी लगातार तारीफ़ हो रही है. वहीं 'पाताल लोक' वेब सीरीज़ में हथोड़ा त्यागी के किरदार ने, उनको देश भर में पहचान दिलाई थी. इसके बाद, Ajeeb Dastaan में भी Abhishek उतने ही जोश के साथ नज़र आए. इस फिल्म को समीक्षकों की ओर से बेहतरीन रिव्यू मिले और साथ ही Abhishek के अभिनय की विशेष प्रशंसा की गई थी. इस फिल्म के निर्माता Karan Johar थे और निर्देशक Raj Mehta, Shashank Khaitan और Kayoze Irani थे. फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां थी और इनमें Abhishek Banerjee के अलावा Jaideep Ahlawat, Fatima Sana Sheikh, Nushrat Bharucha, Konkona Sen Sharma और Manav Kaul मौजूद थे.

3. Sunny Hinduja

कुछ सालों में, The Viral Fever (TVF) नाम के एक प्लेटफार्म ने देश में कई बेहतरीन कलाकारों को सिनेमा जगत की राह दिखाई है. वहीं इनमें अब एक और नाम, Sunny Hinduja भी जुड़ चुका है. एक मशहूर वेब सीरीज़ में, Hinduja ने संदीप भैया का किरदार निभाया और उनके इस किरदार ने देशभर के छात्रों के बीच लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद, 'द फैमिली मैन' में Hinduja अनुभवी अभिनेता, Manoj Bajpai के संग भी दिखे और वहां भी उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था.

4. Sidharth Malhotra

फिलहाल स्टूडेंट ऑफ द ईयर फ़िल्म से लॉन्च हुए सभी अभिनेता, आज फिल्मी दुनिया में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, हाल ही में Sidharth Malhotra ने Shershah फिल्म में अपने अभिनय से अपनी पहचान को अलग स्तर पर पहुंचा दिया है. इस फ़िल्म को कई सारे अवार्ड मिले और Sidharth के अभिनय की हर किसी के द्वारा सराहना की गई है. आपको बता दें, कि इस फ़िल्म का निर्देशन, Vishnuvardhan द्वारा किया गया और Sidharth Malhotra के साथ, Kiara advani फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर मौजूद थीं.

5. Samantha Prabhu

Best Actors की इस सूची में Samantha Prabhu भी शामिल हैं, जिन्हें ‘द फैमिली मैन 2’ में काफ़ी सराहा गया था. वहीं अब तक तेलुगु फिल्मों में अपने अभिनय से लोहा मनवाने वाली Samantha Prabhu ने, ‘द फैमिली मैन 2’ में मनोज बाजपेई के साथ मिलकर एक बिल्कुल नया और शानदार किरदार निभाया था. गौरतलब है, कि इस सीरीज़ में उन्होंने एक विलेन का किरदार निभाया था और उनके साथ इसमें Hinduja Sunny, Manoj Bajpai भी मुख्य किरदार के तौर पर मौजूद थे. वहीं इस चर्चित सीरीज़ का निर्देशन, Raj Nidimoru और Krishna D.K द्वारा किया गया था.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com