
Junglee Pictures के बैनर तले बन रही बहुचर्चित फ़िल्म, 'Badhaai Do' काफ़ी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां इस फ़िल्म में अभिनेता Rajkummar Rao के साथ, अभिनेत्री Bhumi Pednekar की जोड़ी को पर्दे पर देखने का, दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं, अब इस फ़िल्म को लेकर एक और खबर सामने आई है. मेकर्स ने इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट को थोड़ा आगे बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं फ़िल्म की नई रिलीज़ डेट का ऐलान, मेकर्स ने ट्विटर पर पोस्ट करके किया है.
गौरतलब है, कि फ़िल्म 'Badhaai Do' को अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ किया जाना था. वहीं अब मेकर्स ने ट्वीट करके, इसकी नए रिलीज़ डेट की घोषणा करते हुए लिखा है, कि "प्यार को अब एक नई तारीख़ मिल गई है. अब ये प्रेम कहानी, प्यार के महीने में ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फ़िल्म Badhaai Do, अब रिलीज़ होगी 4 फरवरी, 2022 को. हमें आप सब का इंतज़ार रहेगा". इस फ़िल्म का निर्देशन, Harshavardhan Kulkarni ने किया है. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मेकर्स बदलते सभी फ़िल्मों की रिलीज़ की अवधि में हो रहे बदलाव को, ऐसा करने का कारण बता रहे हैं.
दरअसल, लीक से हटकर फ़िल्मों में काम करने के लिए मशहूर अभिनेता, Rajkummar Rao और Bhumi Pednekar की Badhaai Do, एक कॉमेडी फ़िल्म होगी. मेकर्स का मानना है, कि दर्शक इस फ़िल्म का लुत्फ़ अपने पूरे परिवार के साथ उठा सकते है. वहीं फ़िल्म के निर्देशक ने अपना उत्साह ज़ाहिर करते हुए ये बताया है, कि "मुझे पूरी उम्मीद है, कि जितना मज़ा हमें इस फ़िल्म में काम करने में आया, उतना ही मज़ा दर्शकों को फ़िल्म देखने में भी आएगा".
फ़िलहाल फ़िल्म Badhaai Do के अलावा, Rajkummar Rao और Bhumi Pednekar की जोड़ी, मशहूर निर्देशक Anubhav Sinha की आने वाली फ़िल्म Bheed में भी एक साथ नज़र आएगी.