Athiya Shetty KL Rahul Wedding: शेयर की शादी की तस्वीरें, मिली ढेर सारी बधाई

Athiya Shetty KL Rahul Wedding: शेयर की शादी की तस्वीरें, मिली ढेर सारी बधाई

अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) सोमवार 23 जनवरी 2023 को सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के खंडाला फार्महाउस में शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आपके प्रकाश में, मैं प्यार करना सीखता/सीखती हूं. आज, अपने सबसे प्रिय लोगों के साथ, हमने उस घर में शादी की जिसने हमें बहुत खुशी और शांति दी है. कृतज्ञता और प्यार से भरे दिल के साथ, हम इस एकजुटता के सफर पर आपका आशीर्वाद चाहते हैं.”

शादी के लिए अथिया ने फुल स्लीव पिंक ब्लाउज और लहंगा पहना था. वहीं, राहुल उनको कॉम्प्लीमेंट करते हुए क्रीम रंग की शेरवानी में नज़र आए. कड़ी सुरक्षा वाली इस शादी की शायद ही कोई झलक रही हो, लेकिन सुनील शेट्टी ने शादी के बाद नवविवाहितों के साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए पैपराजी और मीडिया से वादा किया था. उन्होंने कहा, "मैं कल लेके आता हूं बच्चों को. आपने जो प्यार दिखाया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद.”

इस मौके पर अजय देवगन (Ajay Devgn), जिन्होंने 1994 की फिल्म दिलवाले (Dilwale) में सुनील शेट्टी के साथ अभिनय किया था, वह उन्हें अपनी बेटी की शादी की बधाई देने वालों में सबसे पहले थे. ट्विटर पर अथिया और राहुल की एक शेयर करते हुए अजय ने लिखा, “मेरे प्यारे दोस्तों सुनील शेट्टी और माना शेट्टी (Mana Shetty) को उनकी बेटी अथिया की राहुल से शादी के लिए बधाई. युवा जोड़े को एक आनंदमय वैवाहिक जीवन की कामना है. अन्ना, इस शुभ अवसर पर आपके लिए एक विशेष शाउट-आउट. लव. अजय."

अजय के अलावा भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट पर दिल की इमोजी डालकर शादी की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी. वहीं, वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और सुरेश रैना (Suresh Raina) जैसे दिग्गजों ने भी राहुल और अथिया को बधाई देने के लिए ट्विटर की मदद ली. 

स्पोर्ट्स के साथ-साथ बॉलीवुड की ओर से भी इस कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं मिली. इनमें अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), करण जौहर (Karan Johar), कृति सेनन (Kriti Sanon), कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) आदि के नाम शामिल हैं.

Image Source


यह भी पढ़ें: ‘पठान’ के साथ रिलीज़ होगा सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीज़र

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com