Viral News: असम में सिक्कों से भरी बोरी को लेकर एक शख्स पहुंचा होंडा के शोरूम

Viral News: असम में सिक्कों से भरी बोरी को लेकर एक शख्स पहुंचा होंडा के शोरूम

वो कहते है ना कि जब इंसान के अंदर जुनून हो, तो वो किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकता है. ठीक इसी तरह, असम में हुए एक वायरल न्यूज़ (Viral News) के मुताबिक, स्कूटर खरीदने के जुनून में एक युवक करीब छह साल से सिक्के इकट्ठा कर रहा था.

अपने इस स्कूटर खरीदने के जुनून में जब उस शख्स के पास स्कूटर को खरीदने लायक पैसे जमा हुए, तो वह उन सभी सिक्कों (Coins) को एक बोरी में भरकर और उसे पीठ पर लादकर स्कूटर खरीदने शोरूम जा पहुंचा. उसके ऐसा करने के बाद से वह युवक सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. यहां तक कि उस शक्स की वीडियो यूट्यूब पर भी डाली गई है.

इस वीडियो के मुताबिक, स्कूटर खरीदने वाले युवक का नाम मोहम्मद सैदुल (Mohammad Saidul) है. मोहम्मद सैदुल असम में एक छोटी सी दुकान चलाया करते हैं. वो कहते हैं, कि उन्होंने स्कूटर खरीदने का सपना बहुत पहले देखा था. वह बताते हैं, कि उनका पैसे जोड़ने का तरीका थोड़ा कठिन ज़रूर था, लेकिन उनके सब्र और जुनून की वजह से ही आज वो अपना सपना पूरा कर पाए हैं.

यह भी पढ़ें: स्टील सिटी जमशेदपुर से कोलकाता के लिए शुरू हुई कमर्शियल फ्लाइट, यहां जाने डिटेल


यही नहीं, मोहम्मद सैदुल बताते हैं कि वह रोजाना कुछ बचे हुए सिक्के एक गुल्लक में डालते थे. इस दौरान कई बार उन्हें मुश्किलों और आर्थिक दबाव का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने उन कठिन और मुश्किल समय में भी इन पैसों को कभी हाथ नहीं लगाया. फिर करीब छह सालों के सब्र के बाद, आखिरकार उनके पास स्कूटर खरीदने लायक 90 हजार रुपए जमा हो गए.

लेकिन पैसे जोड़ने के बाद भी उनके पास एक चुनौती थी, कि इतने सिक्के लेगा कौन? अब कोई दुकानदार एक साथ इतने सिक्के लेगा या नहीं? यह बात सैदुल को बहुत सता रही थी. लेकिन जब होंडा (Honda) एजेंसी के ओनर को सैदुल के बारे में पता चला, तो उन्होंने सैदुल की मुश्किल आसान कर दी. होंडा शोरूम के मालिक कहते हैं कि जब मुझे बताया गया कि एक ग्राहक शोरूम में 90 हजार रुपये के सिक्कों के साथ स्कूटर खरीदने आया है, तो मैंने उनकी भावनाओं की इज्ज़त करते हुए सिक्के स्वीकार कर लिए.

आपको बता दें, कि इस युवक की वायरल न्यूज़ ने लोगों को एक जरूरी पाठ भी पढ़ाया है, कि अगर किसी इंसान में लगन और जुनून हो, तो वह छोटी-छोटी बचत करके भी बड़े-बड़े काम कर सकता है.

Image Source


यह भी पढ़ें: आसमान में टकराने से बचे एयर इंडिया-नेपाल एयरलाइन्स, 2 एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हुए सस्पेंड

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com