Aryan Khan Drugs Case: क्या आज मिलेगी बेल या फिर से होगी जेल?

Aryan Khan Drugs Case: क्या आज मिलेगी बेल या फिर से होगी जेल?

बॉलीवुड के किंग खान, Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan ड्रग्स मामले में पिछले 18 दिनों से जेल में बंद हैं. वहीं आज उनकी ज़मानत को लेकर, मुंबई उच्च न्यायालय में सुनवाई हो रही है. पिछली बार NDPS की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज़ कर दिया था. इसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ता, Amit Desai ने मुंबई उच्च न्यायालय में ज़मानत याचिका दायर की थी. 

Aryan Khan की एक और चैट का खुलासा 

आपको बता दें, कि विशेष अदालत ने पिछली बार ड्रग्स चैट की वजह से Aryan Khan को जमानत देने से इंकार कर दिया था. अब सुनने में आ रहा है, कि इस मामले में एक और ड्रग्स चैट मिली है. इस चैट में Aryan Khan, दो लोगों के साथ कोकीन लाने की बात कर रहें हैं और ये चैट उनके व्हाट्सएप से ली गई है. हालांकि, एनसीबी ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. वहीं कुछ दिनों पहले अभिनेत्री, Ananya Panday के साथ भी Aryan Khan की ड्रग्स चैट का खुलासा हुआ था. इस मामले में, Ananya Panday के घर छापेमारी की गई थी और उन्हें जांच के लिए भी बुलाया गया था. 

आज ज़मानत नहीं मिली तो करना होगा लंबा इंतजार 

ऐसा माना जा रहा है, कि Aryan Khan के वकील आज उन्हें हर हाल में ज़मानत दिलाने की कोशिश करेंगे. दरअसल, मुंबई उच्च न्यायालय में 1 नवंबर से 14 नवंबर तक दीपावली का अवकाश रहेगा. ऐसे में आज बेल नहीं मिली, तो Aryan Khan को काफ़ी लम्बा इंतजार करना पड़ा सकता है.

वहीं आज इस मामले में Aryan Khan की पैरवी, भारत सरकार के पूर्व अटॉर्नी जनरल Mukul Rohatgi करेंगे. उन्होंने कुछ दिन पहले कहा भी था, कि "Aryan Khan को बेल मिल जानी चाहिए". मौजूदा जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अभी तक 3 वकील बदले जा चुके है. पहली सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील सतीश मानशिंदे ने पैरवी की थी, लेकिन वे जमानत दिलाने में नाकामयाब रहे. उसके बार वरिष्ठ वकील, Amit Desai को जमानत दिलाने की जिम्मेदारी दी गई मगर वह भी बेल दिलाने में  सफलता नहीं दिला पाए. अब आज देखना रहोगा, कि Mukul Rohatgi ज़मानत दिलाने में कामयाब हो पाते है या नहीं. आपको बता दें, कि Aryan को 3 अक्टूबर को एक क्रूज से ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com