
रविवार सुबह यह खबर सामने आई कि, महाराष्ट्र में Narcotics Control Bureau की टीम ने शनिवार देर रात, मुंबई के तट पर एक क्रूज़ जहाज पर चल रही रेव पार्टी पर छापेमारी की है. सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आई कि, बॉलीवुड के एक सुपरस्टार का बेटा भी उस पार्टी में शामिल था. लेकिन बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan की इस मामले में संलिप्तता की खबर ने सबको हैरान कर दिया. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि, NCB के ड्रग्स मामले में बॉलीवुड का एंगल जुड़ा हो.
दरअसल, शनिवार को Narcotics Control Bureau (NCB) ने गुप्त सूचना के तहत मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज़ जहाज पर चल रही रेव पार्टी पर छापा मारा. आठ घंटे से ज़्यादा वक्त तक चली इस छापेमारी में उन्होंने 10 लोगों को हिरासत में लिया था. यह कार्यवाही NCB के ज़ोनल निर्देशक Sameer Wankhede की टीम ने की थी. यह क्रूज़, जैसे ही मुंबई से निकली और समंदर में जा पहुंची, तो इसमें ड्रग्स की पार्टी शुरू हो गई. कहा जा रहा है कि, NCB की एक टीम, वेश बदल कर पहले से ही क्रूज़ पर मौजूद थी. NCB के सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी में 13 ग्राम कोकेन और कई अन्य नशीले पदार्थों समेत 1.33 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.
छापेमारी खत्म होने के बाद हिरासत में लिए गए 10 लोगों को मुंबई वापस लाया गया. इनमें बॉलीवुड अभिनेता Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan भी मौजूद थे. उनके साथ Arbaaz Merchant और Munmun Dhamecha का नाम भी इसमें शामिल है. क़रीब 20 घंटे तक पूछताछ और मेडिकल टेस्ट्स के बाद इन तीनों की गिरफ्तारी हुई. जिन 8 लोगों का नाम इस मामले में आया है, वह कुछ इस प्रकार हैं:
1. | Aryan Khan |
2. | Arbaaz Seth Merchant |
3. | Munmun Dhamecha |
4. | Nupur Satija |
5. | Ismeet Singh Chadha |
6. | Mohak Jaiswal |
7. | Vikrant Chhoker |
8. | Gomit Chopra |
रविवार देर शाम NCB ने Aryan Khan समेत तीनों को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया. उन्होंने आरोपियों की दो दिनों तक न्यायिक हिरासत की मांग भी की. लेकिन कोर्ट ने उन्हें एक दिन की हिरासत में भेज दिया.
बॉलीवुड अभिनेता Shahrukh Khan के बेटे, Aryan Khan की गिरफ्तारी की खबर के बाद से ही, इंडस्ट्री के कई सितारें अभिनेता के सपोर्ट में आगे आए हैं. इनमें अभिनेता Suniel Shetty, अभिनेत्री और निर्देशक Pooja Bhatt और निर्देशक Hansal Mehta जैसे नाम शामिल हैं. वहीं बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan को भी रविवार की रात, Shahrukh से मिलने उनके घर Mannat पहुंचते देखा गया. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर Aryan Khan को लेकर, Shahrukh को कई ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ रहा है.
सोशल मीडिया पर Aryan Khan को लेकर, Shahrukh को कई ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ रहा है. ट्विटर पर इन दिनों अभिनेता का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Simi Garewal के शो में Shahrukh और उनकी पत्नी Gauri मौजूद हैं. अभिनेता ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, उन्होंने अपने बेटे को कहा है कि, वो बहुत छोटी उम्र से ड्रग्स ले सकता है, महिलाओं से अंतरंग रिश्ते बना सकता है. Aryan Khan के ड्रग्स मामले में संलिप्तता के बाद से, अभिनेता के इस वीडियो की खूब निंदा हो रही है.
Aryan Khan के ड्रग्स मामले में कथित संलिप्तता होने की खबर ने इंडस्ट्री से लेकर फैंस, सभी को हैरान कर दिया है. वहीं कई सालों पहले अभिनेता की पत्नी और Aryan की मां, Gauri Khan को बर्लिन एयरपोर्ट पर कथित तौर पर मरिजुआना रखने के आरोप में पूछताछ के लिए रोका गया था. हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी.
Narcotics Control Bureau (NCB) के विभिन्न ड्रग्स मामलों की जांच में इससे पहले भी कई बार फ़िल्म इंडस्ट्री के सितारों पर नकेल कसी जा चुकी है. अब तक इन बॉलीवुड सितारों से ड्रग्स मामले में पूछताछ हो चुकी है-
सितारे | पेशा |
Deepika Padukone | अभिनेत्री,निर्माता |
Shraddha Kapoor | अभिनेत्री |
Sara Ali Khan | अभिनेत्री |
Rakul Preet Singh | अभिनेत्री |
Simone Khambatta | फैशन डिज़ाइनर |
Bharti Singh, Harsh Limbachiya | कॉमेडियन और उनके पति |
Rhea Chakraborty, Showik Chakraborty | अभिनेत्री और उनके भाई |
Arjun Rampal, Gabriella Demetriades | अभिनेता और उनकी प्रेमिका |
Armaan Kohli | अभिनेता |
बता दें कि, सोमवार को सुनवाई में वकील Satish Maneshinde की ज़मानत याचिका को ख़ारिज करते हुए अदालत ने Aryan Khan सहित तीनों आरोपियों को 7 अक्टूबर तक की NCB की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.