Arjun Kapoor News: Abhishek Bachchan की जगह Ayyapanum Koshiyum के हिंदी रीमेक में दिखेंगे अभिनेता, नवंबर में शुरू होगी शूटिंग

Arjun Kapoor News: Abhishek Bachchan की जगह Ayyapanum Koshiyum के हिंदी रीमेक में दिखेंगे अभिनेता, नवंबर में शुरू होगी शूटिंग

मशहूर मलयालम फ़िल्म Ayyapanum Koshiyum के हिंदी रीमेक में अब बॉलीवुड अभिनेता Arjun Kapoor नज़र आने वाले हैं. हालांकि पहले ही यह खबर आई थी कि दोस्ताना फिल्म की John Abraham और Abhishek की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना कमाल दिखाने वाली है. लेकिन शनिवार को यह खबर सामने आई कि किसी कारणवश Abhishek अब इस फ़िल्म में नज़र नहीं आएंगे. फ़िल्म के मेकर्स, इसके बाद से ही दूसरे अभिनेता की तलाश में जुट गए थे. अब अभिनेता Arjun Kapoor के इस फ़िल्म में काम करने की बात की पुष्टि हो गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, John Abraham और Arjun Kapoor फिलहाल आने वाली फ़िल्म Ek Villain 2 की शूटिंग कर रहे हैं. फ़िल्म के सेट पर दोनों के बीच काफ़ी अच्छी दोस्ती हो गई है. इसी दौरान John ने Arjun से इस फ़िल्म को लेकर बातचीत की थी. वहीं अभिनेता ने इसके बाद फ़िल्म के निर्देशक Jagan Shakti से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की. दोनों की इस मुलाकात के बाद यह निर्णय लिया गया कि इस फ़िल्म में Abhishek Bachchan द्वारा निभाए जाने वाला किरदार अब Arjun निभायेंगे. इस फ़िल्म की शूटिंग इस साल नवंबर से शुरू होने की संभावना है.

फ़िल्म 'Ayyapanum Koshiyum' में दक्षिण के अभिनेता Prithviraj Sukumaran और Biju Menon मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. वहीं इस फ़िल्म के तेलुगु रीमेक 'Bheemla Nayak' में अभिनेता Pawan Kalyan और Rana Daggubati मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. यह फ़िल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. वहीं फ़िल्म के हिंदी रीमेक में Arjun Kapoor के साथ दिखने वाले John Abraham इसके निर्माता भी होंगे. 

Arjun Kapoor के आने वाली फिल्मों की बात करें तो, अभिनेता की फ़िल्म 'Bhoot Police' की ओटीटी रिलीज़ को अब कुछ ही दिन बाकी है. वहीं हाल ही में उनकी अगली फ़िल्म 'Kuttey' का पहला पोस्टर भी जारी हुआ. वहीं John Abraham जल्द ही Shahrukh Khan के साथ फ़िल्म Pathan में नज़र आएंगे. इसके अलावा उनकी फ़िल्म  'Ek Villain 2' की शूटिंग भी जारी है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com