
भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार AR Rahman और उनकी बेटी, Khatija Rahman ने साल 2022 की शुरुआत एक ख़ास खबर के साथ की है. आपको बता दें, कि AR Rahman की बेटी Khatija Rahman ने सगाई कर ली है. वहीं, उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस को भी दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सगाई अपने जन्मदिन यानी 29 दिसंबर को की थी. गौरतलब है, कि Khatija Rahman ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने अपने' खूबसूरत लुक और अपने जीवनसाथी के बारे में बताया है.
दरअसल, Khatija Rahman ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों से बनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक तरफ वह खुद नज़र आ रही हैं और दूसरी तरफ उनके मंगेतर, Riyasdin Sheikh Mohammed की तस्वीर है. आपको बता दें, कि Riyasdin पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं. वहीं साझा की गई तस्वीर में Khatija Rahman को पिंक कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है, जिसमें वह काफ़ी सुंदर लग रही है और इस दौरान उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ है. वहीं, इस तस्वीर में दूसरी तरफ़ Riyasdin की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगी हुई है.
AR Rahman की बेटी Khatija Rahman ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. Khatija Rahman ने लिखा है, कि 'ईश्वर के आशीर्वाद से, उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर Riyasdin के साथ सगाई की घोषणा करते हुए काफ़ी खुश हूँ. सगाई 29 दिसंबर को मेरे जन्मदिन पर हुई है, जिसमें परिवार वाले और करीबी लोग शामिल थे'.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कुछ समय पहले AR Rahman की बेटी Khatija Rahman को लेखिका, Taslima Nasreen ने ट्रोल किया था. उन्होंने Khatija के हिज़ाब पर सवाल खड़े करते हुए कहा था, कि "पढ़े-लिखे लोग जब हिज़ाब पहनते है, तो उन्हें यह देखकर काफ़ी घुटन होती है. वह लोग ऐसा कैसे कर सकते है!" Khatija ने इस बात का करारा जवाब देते हुए Taslima Nasreen को कहा था, कि "अगर आपको मेरे कपड़े देख कर घुटन होती है, तो जाईये जाकर साफ़ हवा खाइए. मुझे अपने कपड़ों में घुटन नहीं होती है, बल्कि मैं इसे पहनकर गर्व महसूस करती हूँ".