
बाॅलिवुड अभिनेता Sushant Singh Rajput की पूर्व गर्लफ्रेंड, Ankita Lokhande ने 10 दिन पहले सोशल मीडिया से कुछ समय का ब्रेक लिया था. 'Pavitra Rishta' नामक शो की पाॅपुलर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी वापसी कर ली है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरे पोस्ट कर अपनी वापसी का ऐलान किया है.
Ankita Lokhande ने मुंबई की रोमांटिक बारिश के मजे लेते हुए मरीन ड्राइव की अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह समुद्र के आगे पोज कर रही हैं. उनके पीछे बारिश के काले बादल और नीला समुद्र भी साफ दिख रहा है. अभिनेत्री ने इस पोस्ट पर एक कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा, 'दूरियां मायने नहीं रखती हैं. क्योंकि आखिर में हम एक ही आसमान के नीचे हैं'.
दूसरे पोस्ट में अभिनेत्री ने अपने बाॅयफ्रेंड, Vicky Jain के साथ हाथों में हाथ डाले एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में दोनों मरीन ड्राइव पर बारिश के मजे लेते और घूमते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर अभिनेत्री ने एक प्यारा सा कैप्शन 'एक साथ पर्फेक्ट' लिखा.
जहां कुछ फैंस, उनकी तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग अभिनेत्री की इस वापसी को Sushant Singh Rajput की बरसी से पहले का नाटक बता रहे हैं. एक यूजर ने अभिनेत्री की बाॅयफ्रेंड के साथ तस्वीर पर लिखा, 'ब्रेक फ्राम सोशल मीडिया वाला नाटक खत्म? SSR को केवल चर्चा में आने के लिए इस्तेमाल कर रही है'.
दूसरे ने लिखा, 'तुम सोशल मीडिया पर 13 जून को ही वापस क्यू आई हो? क्रप्या कल कोई वीडियो मत पोस्ट करना. हम तुम्हारे इस नाटक से परेशान हो चुके हैं'. एक और ने लिखा, 'इसे पता है कि Sushant की मौत को कल 1 साल पूरा हो जाएगा. ये इस फोटो को पिछले हफ्ते भी पोस्ट कर सकती थी. ये SSR से कभी प्यार करती ही नहीं थी'.
आपको बता दें, कि बाॅलिवुड अभिनेता Sushant Singh Rajput की मृत्यु पिछले साल 14 जून,2020 को हुई थी. कल अभिनेता की मौत को 1 साल पूरा हो जाएगा. पूर्व प्रेमी Sushant Singh की बरसी से एक दिन पहले Ankita Lokhande की सोशल मीडिया पर वापसी को लोग प्रचार का नाम दे रहे हैं.
'Pavitra Rishta' फेम अभिनेत्री Ankita Lokhande आखिरी बार साल 2020 में आई फिल्म 'Baaghi 3' में नजर आईं थी. खबरों की मानें, तो अभिनेत्री अपने पाॅपुलर टीवी शो 'Pavitra Rishta' के अगले सीज़न 'Pavitra Rishta 2.0' में जल्द ही नजर आएंगी. साल 2009 में शुरु हुए टीवी शो 'Pavitra Rishta' में Ankita Lokhande और Sushant Singh Rajput मुख्य भूमिका में थे. दोनों ने इसी शो से एक दूसरे को डेट करना शुरु किया था.