
वैसे तो पूरी दुनिया मदर्स डे (Mother’s Day) मई के महीने में मनाती हैं, लेकिन सिर्फ यूके में ही मदर्स डे 19 मार्च को मनाया जाता है. वैसे भी, हाल ही में बॉलीवुड (Bollywood) की चहेती अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी 15 मार्च को अपना तीसरा जन्मदिन लंदन में ही मनाया. इन सभी सेलिब्रेशंस के बावजूद भी, नई-नई मां बनी आलिया भट्ट को उनके परिवार वालों ने मदर्स डे पर विश करना बिलकुल याद रखा.
सिर्फ आलिया के परिवार वालों ने ही नहीं बल्कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने भी, मदर्स डे के दिन सोनम के नाम एक सोशल मीडिया पोस्ट करके सबका दिल जीत लिया.
जैसा कि हमें पता है बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को बॉलीवुड के चहेते एक्टर रणबीर (Ranbir Kapoor) के साथ अपना शादी का रिश्ता जोड़ा और 2022 के 6 नवंबर को उन्हें एक छोटी बेटी भी हुई, जिनका नाम एक्टर्स ने राहा (Raha) रखा.आलिया भट्ट की पहली मदर्स डे की खुशी में उनकी बड़ी बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) ने इंस्टाग्राम में एक बहुत प्यारा सा दोनों बहनों का फोटो शेयर किया,जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा -" मामास डे" दिया. यह फोटो असल में आलिया की गोद भराई में ली गई थी. इस फोटो के कमेंट में आलिया भट्ट ने " स्वीटी" लिखा और उनकी मां ने रेड हॉट इमोजी दिए. आप नीचे दिए गए लिंक देख सकते हैं -
इस पोस्ट को करने के कुछ ही समय बाद आलिया की मां सोनी रोजदान (Soni Razdan) ने भी अपने इंस्टाग्राम पे आलिया की बिल्कुल अनदेखी फोटो पोस्ट की जिसके कैप्शन में उन्होंने दिखा -" विथ एवरी चाइल्ड ए मदर इस बॉर्न - हैप्पी मदर्स डे" इस फोटो में आलिया ने एक बोहोत ही प्यारा गुलाबी रंग का सलवार सूट पहन रखा है और आसपास की साज- सज्जा देख कर लग रहा है की तस्वीर शायद दिवाली में ली गई होगी.
अगर आपको आलिया भट्ट के बॉलीवुड सफर के बारे में और जानना हैं तो इसे भी देखिए - 10 Years of Alia Bhatt: ‘शनाया’ से ‘गंगुबाई’ बनने का ये सफर नहीं रहा आसान
आलिया भट्ट के अलावा, 2022 में नई नई मां सोनम कपूर भी बनी. मशहूर अभिनेत्री, सोनम कपूर की शादी, काफी जाने माने बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ 8 मई 2018 में हुई थी और उनका पहला बच्चा 20 अगस्त को पैदा हुआ. दोनों माता पिता ने अपने बेटे का नाम वायु (Vayu) रखा. सोनम का भी यह पहला मदर्स डे रहेगा और इस शुभ अवसर पर उनके पति ने, उनके इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जिसमे उन्होंने सोनम के लिए कई सारी प्यारी बातें कही और सोनम और उनके बेटे की साथ में एक तस्वीर भी पोस्ट की. इस पोस्ट को देख, सोनम के पिता, अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी "एब्सोलुटली आनंद" का कॉमेंट पेश किया. आनंद द्वारा किया गया पोस्ट देखें -