‘खेल खेल में’ अक्षय कुमार को एक बार फिर मिलेगा तापसी पन्नू और वाणी कपूर का साथ

‘खेल खेल में’ अक्षय कुमार को एक बार फिर मिलेगा तापसी पन्नू और वाणी कपूर का साथ

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) में अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में बने हैं. हाल ही में अभिनेता ने खुद अपनी कॉमेडी-ड्रामा फ़्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) से बाहर होने की ऐलान किया था. वहीं अब अक्षय कुमार अन्य प्रोजेक्ट्स करने लगे हैं. खबरों के अनुसार, ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) स्टार ने अब एक नया प्रोजेक्ट साइन भी कर लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ने कथित तौर पर मुदस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) की अगली फिल्म ‘खेल खेल में’ (Khel Khel Mein) साइन की है. बताया जा रहा है, कि फिल्म में अक्षय अपनी 2 प्रमुख महिलाओं, वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ अक बार फिर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. इस फ़िल्म में पंजाबी गायक और अभिनेता एमी विर्क (Ammy Virk) भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे. फ़िल्म ‘खेल खेल में' की शूटिंग कथित तौर पर साल 2023 में शुरू होगी. अक्षय कुमार और उनकी टीम ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

एक सूत्र ने खुलासा किया है, कि “फिल्म में अक्षय अपनी ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) की को-स्टार वाणी कपूर और अपनी ‘नाम शबाना’ (Naam Shabana) और ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) की को-स्टार तापसी पन्नू के साथ दोबारा जुड़ेंगे. इसके अलावा, फिल्म में लोकप्रिय पंजाबी गायक और अभिनेता एमी विर्क भी प्रमुख भूमिका में होंगे. कुछ और कलाकार बोर्ड पर आएंगे, लेकिन अभी इस जानकारी को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है."

इसके अलावा, अक्षय कुमार अपने मराठी डेब्यू की तैयारी भी कर रहे हैं. वह महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की अगली फिल्म 'वेदत मराठे वीर दौड़ले सात' (Vedat Marathe Veer Daudale Saat) में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नज़र आएंगे. इतना ही नहीं, अक्षय कुमार के पास वर्तमान में ‘सेल्फ़ी’ (Selfiee), ‘ओएमजी - ओह माय गॉड 2’ (OMG 2), ‘कैप्सूल गिल’ (Capsule Gill), ‘गोरखा’ (Gorkha), ‘सोरारई पोटरू’ रीमेक (Soorarai Pottru) और ‘बड़े मियां छोटे मियाँ’ (Bade Miyan Chote Miyan) जैसी फ़िल्में हैं.

Image Source

यह भी पढ़ें: Bholaa Poster: कौन है वो? अजय देवगन ने रिलीज़ किया रहस्यमयी फर्स्ट लुक पोस्टर

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com