
हॉटस्टार (Hotstar) के प्रेसिडेंट के माधवन (K Madhavan) के बेटे गौतम माधवन की शादी हाल ही में जयपुर में हुई, जिसमें बॉलीवुड और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स शामिल हुए. इस शादी में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) भी दिखे. वहीं, इस शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें अक्षय साउथ एक्टर मोहनलाल के साथ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.
यहाँ पढ़ेंः ‘पर्मानेन्ट बुकिंग हो गई’: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी में दिया ‘शेरशाह’ ट्विस्ट
माधवन के बेटे गौतम माधवन की शादी में ‘सेल्फ़ी’ (Selfiee) स्टार अक्षय कुमार खूब धमाल करते नज़र आए. इसी का एक वीडियो अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय बाराती बनकर मोहनलाल के साथ भांगड़ा करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान, दोनों ही स्टार्स ट्रेडिशनल लुक में काफी अच्छे लग रहे थे. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'मोहनलाल सर के साथ यह डांस वीडियो मैं ज़िंदगी भर याद रखूंगा...यह मेरे लिए बेहद यादगार मूमेंट है.”
https://www.instagram.com/reel/Cod_wvdJiyX/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
ढोल की ताल पर थिरकते अक्षय और मोहनलाल को देखकर फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. आपको बता दें, कि हॉटस्टार के प्रेसिडेंट के माधवन के बेटे गौतम माधवन की शादी में कई बड़े सितारे नज़र आए.
इस शादी में करण जौहर (Karan Johar), आमिर खान (Aamir Khan), अक्षय कुमार समेत मोहनलाल और शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) जैसे कई नामी सितारों ने शिरकत की. वहीं, बॉलीवुड के टॉप निर्देशक करण जौहर जैसलमेर में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी में शामिल होने के बाद जयपुर में गौतम की शादी में पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी ने कांतारा 'प्रीक्वल' की रिलीज़ डेट की घोषणा की