
फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार भी हुए कोरोना पॉजिटिव, उन्होंने ट्वीट कर दी जानकारी।
कोरोना महामारी एक बार फिर से अपने चरम पर है। दिन पर दिन कोरोना मरीज़ो के केस बढ़ते जा रहे हैं। इसी दौरान अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव है। उन्होंने अपने आप को क्वारंटाइन भी कर लिया है।
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म रामसेतु की शूटिंग में व्यस्त थे। इससे पहले उन्होंने अतरंगी की शूटिंग खत्म की। पिछले महीने मैं अपने कोस्टार नुशरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस के साथ फ़िल्म के लिए होने वाली पूजा में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या गए थे।
उन्होंने रविवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि,
"मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं सभी नियमों का पालन कर रहा हूं और खुद को तुरंत आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्वॉरेंटीन में हूं और जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी लोगों से जल्द से जल्द अपना टेस्ट कराने की सलाह देता हूं।"
देश की बॉलीवुड और काफ़ी अन्य बड़ी इंडस्ट्रीज लॉक डाउन की वज़ह से काफ़ी नुकसान झेल रहीं है।
इसके पहले भी बॉलीवुड के कई सितारे अमिताभ बच्चन, मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट, आमिर खान, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सतीश कौशिक, परेश रावल करोना की चपेट में आ चुके हैं।
अक्षय ने अपने संपर्क में आये सभी लोगों को सावधानी बरतने और कोरोना की जांच कराने की सलाह दी है।
अक्षय ने अपने टि्वटर हैंडल पर यह भी कहा कि "वह एक बार फिर से जल्दी एक्शन में वापस आएंगे"।
दर्शकों को अक्षय की फ़िल्म 'सूर्यवंशी' का बेसब्री से इंतजार है। पर अब कोरोना संक्रमण के चलते उनकी शूटिंग पर भी काफ़ी असर दिखेगा।
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से चिंता में है और जल्द से जल्द वैक्सीन सब तक पहुंचाने की कोशिश में है।