सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता की मौत, फैंस में शोक की लहर

सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता की मौत, फैंस में शोक की लहर

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar)  के पिता सुब्रह्मण्यम (Subramaniam) के निधन की खबर सुनते ही अजीत कुमार के फैन्स और फ्रेंड्स सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त कर रहे हैं.

अजीत कुमार के पिता, सुब्रह्मण्यम 84 साल के थे. उन्होंने 24 मार्च को चेन्नई में अपनी आखिरी सांस ली. ऐसा कहा जा रहा है कि सुब्रमण्यम प्रसाद पहले से ही, उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे. सोशल मीडिया के जरिए अजीत के फैंस और चाहने वाले, उन्हें ट्विटर पर ट्वीट करके स्ट्रांग रहने के लिए कह रहे हैं.

आपको बता दें, कि अजीत कुमार कुछ वक्त से देश से बाहर थे. वह कुछ दिनों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यूरोप में छुट्टियां मनाने गए हुए थे. लेकिन जैसे ही अजीत ने अपने पिता के निधन की खबर सुनी, वैसे ही वह तुरंत जल्द से जल्द चेन्नई पहुंच गए.

यह भी पढ़ें: Kantara 2 News: ऋषभ शेट्टी ने 'कंतारा 2' को लेकर किया बड़ा ऐलान

आज सुबह सुब्रह्मण्यम के निधन की खबर सामने आते ही, पुलिस ने अजीत कुमार के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी हैं. क्योंकि पुलिस का मानना है, कि इस खबर से अजीत कुमार के फैंस व्याकुल हो उठेंगे, इसलिए उनके घर के बाहर सुरक्षा का इंतजाम पहले से ही किया जा चुका है. 

अजीत के पिता का अंतिम संस्कार आज सुबह चेन्नई के बसंत नगर में स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा. अजीत कुमार के पिता सुब्रह्मण्यम एक मलयाली थे. जोकि केरल के पलक्कड़ शहर से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने बंगाल की सिंधी परिवार से ताल्लुक रखने वाली मालिनी से शादी की थी. 

आपको बता दें, कि सुपरस्टार अजीत कुमार के दो भाई और हैं. एक भाई अजीत से बड़े और एक छोटे भाई हैं. इसमें से बड़े अनूप कुमार (Anup Kumar) इन्वेस्टर हैं और छोटे अनिल कुमार (Anil Kumar) एक कामयाब एंटरप्रेन्योर हैं.

Image Source


यह भी पढ़ें: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'बवाल' की रिलीज़ तारीख का हुआ ऐलान

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com