
अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फ़िल्म ‘भोला’ (Bholaa) अपनी रिलीज़ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. पिछले कुछ महीनों में फ़िल्म भोला के मेकर्स द्वारा टीज़र, चरित्र पोस्टर और पहले गाने को रिलीज़ किया जा चुका है, जिन्होंने दर्शकों में फ़िल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ा दी. इस बीच यह ख़बर आई है कि अजय देवगन और फ़िल्म के मेकर्स 6 मार्च को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में फ़िल्म भोला के ट्रेलर को लॉन्च करेंगे.
फ़िल्म ‘भोला’ की रिलीज़ में अब केवल एक महीना रह गया है. ताज़ा ख़बरों के अनुसार, फ़िल्म का ट्रेलर (Bholaa Trailer) आईमैक्स 3डी (IMAX 3D) में लॉन्च किया जाएगा. ऐसा करने वाली यह पहली हिंदी फिल्म होगी. फ़िल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक़, “भोला का ट्रेलर लॉन्च इवेंट किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ा होगा. अजय देवगन और टीम, पूरी कास्ट और क्रू की मौजूदगी में मुंबई में आईमैक्स प्रॉपर्टी में 3डी में ट्रेलर लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. भोला आईमैक्स 3डी के बड़े स्क्रीन प्रारूप में एक ट्रेलर लॉन्च इवेंट देखने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी.”
यहां पढ़ें: सौरव गांगुली नहीं बल्कि इस सिलेब्रिटी की बायोपिक पर काम कर रहे हैं रणबीर कपूर
इसके साथ ही, यह भी कहा जा रहा है कि फ़िल्म ‘भोला’ का ट्रेलर मूल रूप से कल्पना किये गए तकनीकी एक्शन दृश्यों और फ़िल्म के प्रमुख चरित्र द्वारा सहजता से बोले गए कुछ बड़े-बड़े डॉयलॉग्स से भरपूर होगा.
आपको बता दें, कि अजय देवगन की एक्शन एंटरटेनर फ़िल्म भोला देश भर में 30 मार्च यानी रामनवमी की छुट्टी के दिन रिलीज़ होगी.
फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू (Tabu), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और गजराज राव (Gajraj Rao) मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. फिल्म में दर्शकों को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का कैमियो भी देखने को मिलेगा. ऐसी चर्चा है, कि जूनियर बच्चन का ट्रैक ‘भोला 2’ (Bholaa 2) से जुड़ा हुआ होगा, जो काफ़ी रोमांचक होने वाला है. वहीं, फ़िल्म के ट्रेलर का आईमैक्स पर लॉन्च के बाद एक डिजिटल लॉन्च होगा.
इसके अलावा, फ़िल्म ‘भोला’ का थिएट्रिकल ट्रेलर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की 8 मार्च को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) के साथ देश भर में चलेगा. बताया जा रहा है कि फ़िल्म के मेकर्स यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दर्शक फ़िल्म भोला के ट्रेलर के डिजिटल लॉन्च के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी ट्रेलर को देखें.
यह भी पढ़ें: “राक्षसों का सफाया होगा”- बॉलीवुड माफ़ियाओं पर फिर भड़कीं कंगना रनौत