Sooryavanshi: क्या Ajay Devgn लेकर आ रहे हैं एक और एनिमेशन फिल्म?

Sooryavanshi: क्या Ajay Devgn लेकर आ रहे हैं एक और एनिमेशन फिल्म?

लंबे इंतजार के बाद Sooryavanshi फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. वहीं, अभिनेता Ajay Devgan ने फ़िल्म को लेकर एक बड़ा तोहफ़ा दिया है. दरअसल, यह तोहफ़ा छोटे बच्चों और एनीमेशन प्रेमियों के लिए है. Ajay Devgan ने आज सोशल मीडिया के जरिए अपने नन्हे फैंस के लिए तोहफे की झलक पेश की है. 

क्या है Ajay Devgan का तोहफ़ा

Ajay Devgan ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर आगामी फ़िल्म Sooryavanshi के पोस्टर के साथ एक एनिमेटेड पोस्टर भी शेयर किया है. अभिनेता ने अपने बेटे को नाम लेते हुए लिखा, कि "ये Yug और उसके एनीम प्रेम के लिए है. 5 नवंबर को Sooryavanshi आ रही है, सिनेमाघरों में. 

Ajay Devgan के इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है, कि वे जल्द ही Sooryavanshi फ़िल्म का एनीमेशन वर्जन भी लेकर आ सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक़, इसे खासतौर पर नन्हें फैंस और एनीमेशन प्रेमियों के लिए तैयार किया जा सकता है. माना जा रहा है, कि असल फ़िल्म की तरह इसमें भी पुलिस का एक्शन देखने को मिलेगा. हालांकि, एनीमेशन वर्जन को कब रिलीज़ किया जाएगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अभिनेता, Ajay Devgan के आज के ट्वीट को एनीमेशन फ़िल्म के प्रमोशन के रूप में भी देखा जा रहा है. 

वहीं, एक और वजह है जिससे यह साफ़ जाहिर होता है, कि वे जल्द ही इसे रिलीज़ कर सकते हैं. दरअसल, यह पहली बार नहीं है, कि Ajay Devgan कोई एनिमेशन फिल्म लेकर आ हैं. इससे पहले भी वे एक एनीमेशन फ़िल्म बना चुके हैं, जिसे बच्चों द्वारा बेहद सराहा गया था. 

पहले भी बना चुके हैं एनीमेशन फ़िल्म

आपको बता दे, कि Ajay Devgan वर्ष 2010 में Toonpur ka Superhero नामक एनीमेशन फ़िल्म बना चुके हैं. Ajay के साथ-साथ अभिनेत्री और उनकी पत्नी Kajol ने भी इस फ़िल्म में अभिनय किया था. इस फिल्म का निर्देशन Kireet Khurana ने किया था. Ajay Devgan ने इस फ़िल्म में आदित्य नाम के एक शख्स का किरदार निभाया था. दरअसल, इस फिल्म में आदित्य यानी Ajay Devgan का बेटा उन्हें फेक हीरो के नाम से पुकारता है. जिसके बाद आदित्य अपने बेटे को यह साबित करके दिखाता है, कि वह एक फेक हीरो नहीं है. यह फिल्म बच्चों को बेहद पसंद आई थी.

Sooryavanshi रिलीज़ के लिए तैयार

आपको बता दें, कि बड़े लंबे वक्त के बाद Akshya Kumar स्टारर फ़िल्म Sooryavanshi फ़िल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए हैं. फ़िल्म को इस दिवाली 5 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें Akshay Kumar के साथ साथ Ajay Devgan और Ranveer Singh भी एक्शन करते नज़र आने वाले हैं. निर्देशक, Rohit Shetty की इस फ़िल्म में Katrina Kaif भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. इस फिल्म का प्रमोशन ज़ोर-शोर से चल रहा है. फिल्म के मुख्य कलाकार, आजकल कई शोज और इवेंट पर नज़र आए हैं. इसी कड़ी में फिल्म के मुख्य अभिनेता Akshay Kumar, अभिनेत्री Katrina Kaif के साथ, कल रात Bigg Boss 15 में भी नज़र आए थे. दोनों ने शो के प्रतिभागियों संग काफी मस्ती की. 

आपको बता दें, कि यह फ़िल्म मूल रूप से 24 मार्च 2020 में रिलीज होने वाली थी. मगर कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज़ तारीख को कई बार आगे बढ़ाया गया. दरअसल, फ़िल्म निर्माता इसे सिनेमाघरों में प्रदर्शित करना चाहते थे. लेकिन महामारी के कारण सारे सिनेमाघर बंद हो गए थे, जिस कारण मजबूरी वश इसे बार बार टालना पड़ा था. हालांकि, Akshay Kumar स्टारर इस फ़िल्म का ऐलान साल 2018 में Simba के आख़िरी दृश्य में हो गया था. यह फ़िल्म मीडिया कंपनी Reliance Entertainment और Dharma Production हाउस द्वारा तैयार की गई है. 

फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले इसका प्रमोशन अभी जारी है. हाल ही कुछ समय पहले फ़िल्म का गाना 'Aila Re Aila' भी दर्शकों के साथ साझा किया गया था. गाने के रिलीज़ होते ही दर्शकों द्वारा इसे खूब प्यार दिया गया था वहीं फैंस फ़िल्म रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. आपको बता दे, कि Sooryavanshi फ़िल्म Ajay Devgan की Singham और Singham Returns, Ranveer Singh की अभिनीत Simba जैसी ब्लॉकबस्टर के बाद चौथी फ़िल्म हैं. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com