Rudra on OTT: इन 2 यूट्यूबर्स के साथ अजय देवगन ने शेयर किया मज़ाकिया वीडियो

Rudra on OTT: इन 2 यूट्यूबर्स के साथ अजय देवगन ने शेयर किया मज़ाकिया वीडियो

बॉलीवुड के ‘ऐंग्री मैन’ अजय देवगन जल्द ही ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी आगामी वेब सीरीज़ Rudra: The Edge of Darkness’ ओटीटी प्लेटफॉम Disney+ Hotstar पर 4 मार्च, 2022 से स्ट्रीम होगी. वहीं दर्शकों में भी इस वेब सीरीज़ को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है. वहीं मंगलवार को अजय देवगन ने इस वेब सीरीज़ को लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक मज़ाकिया वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में अजय देवगन 2 यूट्यूबर्स बीयूनिक और वरुण ठाकुर के साथ नज़र आ रहें हैं. यह दोनों यूट्यूबर्स अभिनेता को उनके द्वारा निभाए किरदार डीसीपी रुद्र वीर सिंह को लेकर अलग-अलग आइडियाज़ दे रहें हैं. इस पर अभिनेता उन दोनों के दिए आइडियाज़ को नकारते हुए कहते हैं, कि “यह टूटे फूटे आइडियाज़ लेकर आए हैं.”

‘Rudra: The Edge of Darkness’ सीरीज़ को मुंबई में शूट किया गया है. इस सीरीज़ की कहानी भी मुंबई से ही जुड़ी हुई है. अजय देवगन की वेब सीरीज़ ‘Rudra’ को राजेश मापुस्कर ने निर्देशित किया है. वहीं सीरीज़ में अभिनेत्री राशि खन्ना, अजय देवगन की दोस्त का किरदार निभा रही हैं.

आज महाशिवरात्रि के महापर्व पर अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ दी है. उन्होंने अपनी स्टोरी पर फिल्म ‘Shivaay’ का एक संवाद पोस्ट किया है, जिसमें उनकी आवाज़ सुनाई दे रही है.

आपको बता दें, कि हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘Gangubai Kathiawadi’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. फिल्म में वह मुंबई के माफिया किंग ‘रहीम लाला’ के किरदार में हैं, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले 4 दिनों में 47.31 करोड़ रुपये कमाए हैं.

दूसरी ओर, अजय देवगन की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो वह वेब सीरीज़ ‘Rudra: The Edge of Darkness’ के अलावा जल्द ही ‘Gobar’, ‘RRR’, ‘Thank God’ और ‘Maidaan’ जैसी कई फिल्मों में भी नज़र आएंगे.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com