Aditya Roy Kapur Birthday: फ़िल्म जगत की इन हसीनाओं से आशिकी में जुड़ चुका है नाम

Aditya Roy Kapur Birthday: फ़िल्म जगत की इन हसीनाओं से आशिकी में जुड़ चुका है नाम

साल 2013 की सफल फ़िल्म 'Aashiqui 2' में अपने बेहतरीन अभिनय से अभिनेता Aditya Roy Kapur ने, दर्शकों के दिल में अपनी एक जगह बना ली थी. इसके बाद से ही, उन्होंने कई सफल हिंदी फिल्मों में काम किया और काम के एक अनोखे अंदाज़ ने उन्हें बॉलीवुड में एक पहचान दिलाई. हैरानी की बात ये है, कि अब तक अपने करियर में कई संजीदा किरदार निभा चुके इस अभिनेता ने कभी कहीं अभिनय के लिए कोई प्रशिक्षण नहीं लिया था. हालांकि, अपनी हिंदी भाषा के सुधार के लिए उन्होंने क्लास ज़रूर ली थी. बॉलीवुड के ये मशहूर अभिनेता, आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

दरअसल, रॉय कपूर खानदान के छोटे बेटे Aditya Roy Kapur का जन्म 16 नवंबर, 1985 को मुंबई में हुआ था. उनके बड़े भाई Siddharth Roy Kapur मशहूर फ़िल्म निर्माता हैं, जिनकी शादी मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री Vidya Balan से हुई है. वहीं उनके मंझले भाई Kunal Roy Kapur भी बॉलीवुड की कई सफल फ़िल्मों में बतौर सह-कलाकार काम कर चुके हैं. 'Fitoor', 'Yeh Jawaani Hai Deewani', 'Guzaarish' जैसी कई फ़िल्मों में, अपना जलवा दिखा चुके इस अभिनेता का नाम समय-समय पर उनकी सह-अभिनेत्रियों के साथ अफ़ेयर की वजह से चर्चा में सामने आता रहा है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम बात करेंगे ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के साथ उनके रिश्ते की.

1.Ahana Deol

काफ़ी कम लोगों को ये जानकारी होगी, कि अभिनेता Aditya Roy Kapur, मशहूर अभिनेत्री Hema Malini की छोटी बेटी Ahana Deol के साथ प्रेम-संबंध में थे. दोनों की मुलाक़ात फ़िल्म 'Guzaarish' के सेट पर हुई थी. Ahana इस फ़िल्म में बतौर सहायक निर्देशक काम कर रहीं थीं. वहीं Aditya फ़िल्म में एक अहम भूमिका में थे. 

2.Rhea Chakraborty

वीडियो जॉकी के रूप में काम कर चुके अभिनेता Aditya Roy Kapur का नाम, एक वक्त पर अभिनेत्री Rhea Chakraborty के साथ भी जुड़ा था. उस समय दोनों को काफ़ी जगहों पर साथ भी देखा जाता था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Rhea Chakraborty ने भी अपने करियर की शुरुआत वीडियो जॉकी के रूप में की थी.

3.Shraddha Kapoor

फ़िल्म Aashiqui 2 में अभिनेत्री Shraddha Kapoor के साथ अभिनेता Aditya Roy Kapur की बेहतरीन केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं खबरें ये भी आने लगी थी, कि दोनों कलाकार एक दूसरे के काफ़ी करीब आ गए थे. दोनों को कई बार एक साथ देखा जाता था. हालांकि, दोनों कलाकारों ने इस संबंध को लेकर कभी भी अपना मुंह नहीं खोला.

4.Katrina Kaif

साल 2016 की फ़िल्म 'Fitoor' चाहे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर पाई हो, लेकिन फ़िल्म के कलाकारों का प्रदर्शन दर्शकों को काफ़ी पसंद आया था. फ़िल्म में Aditya Roy Kapur और अभिनेत्री Katrina Kaif मुख्य भूमिकाओं में थे. दोनों के बीच प्रेम संबंध की उड़ती-उड़ती खबरें भी आने लगी थीं. मगर आधिकारिक तौर पर इस रिश्ते की कोई भी पुष्टि नहीं हुई.

5. Disha Patani

अभिनेत्री Disha Patani और Aditya Roy Kapur के रिश्ते की चर्चा, 2020 की फ़िल्म 'Malang' की शूटिंग के समय से ही चल रही थी. फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद फैंस उन की जोड़ी पर बेशुमार प्यार बरसा रहे थे. हालांकि Aditya ने इन सभी बातों को अफ़वाह करार देते हुए ऐसी किसी भी रिश्ते का खंडन किया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अभिनेता Aditya Roy Kapur जल्द ही 'Ek Villain 2' और 'Om: The Battle Within' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com