
फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) के नए पोस्टर का रिलीज राम नवमी (Ram Navami) के मौके पर हुआ है. इस पोस्टर में प्रभास (Prabhas) ने भगवान राम के रूप में अपनी एंट्री की है. फिल्म का निर्देशन ओम राउत (Om Rout) कर रहे हैं और कृति सेनन (Kriti Sanon) फिल्म में माता सीता के रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है.
'आदिपुरुष' के निर्माता आज फिल्म के एक विशेष पोस्टर से फैंस को खुश करने के लिए तैयार हैं. अब, रामनवमी के शुभ अवसर पर, निर्माताओं ने 'आदिपुरुष' के दिव्य पोस्टर का लॉन्च किया है. फिल्म 16 जून, 2023 को रिलीज होगी, जिसमें प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान (Saif Ali Khan ), सनी सिंह (Suny Singh) जैसे अन्य स्टार कलाकार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, ‘नेटफ्लिक्स’ को मिला लीगल नोटिस
नए पोस्टर को साझा करते हुए, प्रभास ने लिखा है, "मंत्रों से बढ़कर तेरा नाम, जय श्री राम.”
‘आदिपुरुष' साल की सबसे बड़ी प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, और फिल्म में प्रभास, भगवान राम का चरित्र निभाते हुए नजर आते हैं. कहानी 7,000 साल पहले तय हुई है, और इसमें राघव की यात्रा लंका जाने की दिखाई जाती है, जहां उनकी पत्नी जानकी को लंकेश द्वारा अपहरण कर लिया गया था.
सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते हैं, और 'आदिपुरुष' से उनकी तेलुगू सिनेमा में डेब्यू है. 'आदिपुरुष' को ओम राउत (Om Raut) द्वारा निर्देशित किया गया है और यह T-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार (Krishna Kumar), ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर द्वारा बनाया गया है. यह 16 जून 2023 को वैश्विक रूप से रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Ram Navami 2023 : जानिए शुभ मुहूर्त, तिथि, पूजा विधि और महत्व