
कोविड 19 की उलझनों के कारण हुई मौत, कई हिंदी व भोजपुरी फिल्मों में कर चुकी थी काम
देश में कोविड 19 की दूसरी लहर पिछले साल के मुकाबले और भी ज्यादा घातक व खतरनाक है। जहां, देश में दोबारा से कोविड 19 से होने वाली मौतों के आंकड़ों में बढ़त दिख रही है, वहीं आए दिन किसी न किसी हस्ती के गुजर जाने की खबरें भी सामने आ जाती हैं। इसी कड़ी में, आज कोविड-19 के चलते बॉलीवुड और भोजपुरी अभिनेत्री श्रीप्रदा का निधन हो गया है।
बुधवार, 5 मई 2021 को हिंदी व भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री श्रीप्रदा का निधन हो गया। अभिनेत्री कोविड पॉजिटिव थीं और उनकी मौत कोविड 19 की उलझनों के चलते हुई है।
श्रीप्रदा की मौत पर, सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने उन्हें श्रद्धांजली देते हुए उनकी एक तस्वीर अपने ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा, '#CINTAA, श्रीप्रदा के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। (सदस्य मार्च 1989 से)'।
वहीं CINTAA महासचिव, अमित बहल ने बताया, 'कोविड 19 की दूसरी लहर ने कई अनमोल जाने ली हैं। मरे हुए लोगों के बारे में पहले ही जो मीडिया में लिखा जा चुका है उसे वापस दोहराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हां, श्रीप्रदा हमारी बिरादरी की एक वरिष्ठ सदस्य थीं। उन्होंने, साउथ और साथ ही हिंदी सिनेमा में शानदार काम किया था। यह बहुत निराशाजनक है, कि हमने एक बहुत वरिष्ठ अभिनेत्री को खो दिया। हम प्रार्थना करते हैं, कि उनकी आत्मा को शांति मिले। साथ ही, हम यह भी प्रार्थना करते हैं कि महामारी की दूसरी लहर खासकर हमारी इंडस्ट्री से और ज्यादा अनमोल जिंदगियां न छीने'।
श्रीप्रदा ने भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन के साथ 2015 में आई फिल्म 'हम तो हो गए नी तोहर' में काम किया था। साथ ही वह साउथ में भी चर्चित थीं, उन्होंने साउथ की कई फिल्मों व टीवी शो में भी काम किया था।
मशहूर अभिनेत्री और नर्तकी सुधा चंद्रन ने अपने इंस्टाग्राम पर श्रीप्रदा के लिए शोक संदेश लिखा। सुधा ने लिखा, 'आज सुबह का बेहद दुखद समाचार। अभिनेत्री श्रीप्रदा अब नहीं रहीं। एक महान इंसान, एक बहुत महान आत्मा, देखभाल करने वाली और प्यारी और एक अच्छी अभिनेत्री। उनके साथ कई फिल्मों में काम किया है। ओम शांति माय डियर, आप सच में बहुत याद आओगी'।
वहीं हिंदी फिल्मों की बात करें तो श्रीप्रदा ने कई शानदार और चर्चित फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें 'धरम संकट', 'बटवारा', 'मेरी ललकार ', 'आग और चिंगारी ' समेत कई फिल्में शामिल हैं।