Actor रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर का दोस्ताना प्यार सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Actor रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर का दोस्ताना प्यार सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Actor रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर लम्बे समय के बाद मिले. बुधवार को हुई मुलाकात के बाद दोनों Actor ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है. रणवीर ने एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर किया जिसमे वे अर्जुन कपूर को गले लगाते हुए, उनके गाल पर किस कर रहे है. वहीं अर्जुन उनके दोस्ताना प्यार से मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे है. रणवीर ने फोटो पर "भरत मिलाप" का कैप्शन भी दिया है. वहीं अर्जुन कपूर ने फोटो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिर से शेयर किया है. पापाराजी ने दोनों को की नई कार मर्सिडीज़ मयबच जीएलएस में सैर करते हुए भी स्पॉट किया. 

दोनों Actor जब भी साथ होते हैं कुछ अतरंगी चीजे करते है. रणवीर-अर्जुन की जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर है. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खींचते और एक दूसरे पर प्यार लुटाते देखे जा चुके है. दोनों Actor पहले भी एक दूसरे की तस्वीर शेयर करते नज़र आये हैं. एक पुराने पोस्ट में अर्जुन ने रणवीर को "ब्रदर फ्रॉम अनॉदर मदर" बताया था. रणवीर-अर्जुन के फैंस द्वारा कई बार दोनों को शोले फिल्म के जय और वीरू कहकर भी पुकारा गया है.

दोनों Actor, 2014 में आयी फिल्म गुंडे में एक साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा अभिनेत्री की भूमिका में थी. AIB नॉकऑउट में भी दोनों एक साथ दिख चुके है. 

रणवीर फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. रणवीर के पास '83', सर्कस, और जयेशभाई जोरदार जैसे प्रोजेक्ट हैं. 2019 में आयी गली बॉय में रणवीर सिंह को आखिरी बार परदे पर देखा गया था. वहीं अर्जुन कपूर के पास 'भूत-पुलिस' फिल्म का प्रोजेक्ट है. भूत-पुलिस में सैफ अली खान, यामी गौतम, जैकलीन को-एक्टर की भूमिका में नज़र आने वाले है. अर्जुन कपूर को हाल ही में रिलीज़ "संदीप और पिंकी फरार" में देखा जा चुका है. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com