
बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानी Abhishek Bachchan आज कल काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. वह केवल महानायक Amitabh Bachchan के बेटे के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक दमदार अभिनेता के रूप में भी काफी लोकप्रिय है. उनकी पिछली फ़िल्म The Big Bull में उनके बेहतरीन काम को दर्शकों ने खूब सराहा. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने एक नए प्रोजेक्ट की ओर इशारा किया है.
दरअसल, Abhishek Bachchan ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी शेयर की है. उन्होंने इस सेल्फी के नीचे कैप्शन लिखा, "चलते हैं अपने अगले मुकाम की तरफ. आप सब की दुआएं और शुभकामनाएं चाहिए. यह भी याद रखें कि घर से निकलते वक्त मास्क ज़रूर पहनें." इस तस्वीर में अभिनेता मास्क पहने हुए अपनी गाड़ी में नज़र आ रहे हैं. हालांकि, अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर अभिनेता ने कुछ खुलकर नहीं बताया. लेकिन उनकी तस्वीर पर आए कमेंट कुछ और ही बता रहे हैं.
उनके इस पोस्ट पर उनके पिता Amitabh Bachchan और बहन Shweta Bachchan ने कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी. बिग बी ने लिखा, "तुम्हारी इस नई व्यक्तिगत पहल पर मुझे गर्व है. मेरी प्रार्थनाएं तुम्हारे साथ हैं." तो वहीं उनकी बहन Shweta Bachchan ने कहा, "ऑल द बेस्ट G." इसके अलावा अभिनेता की इस पोस्ट पर मशहूर फोटोग्राफर Dabboo Ratnani और अभिनेत्री Sonam Kapoor के पति Anand Ahuja ने भी कॉमेंट करके शुभकामनाएं दी. अब इससे ऐसा लगता है कि Abhishek Bachchan बहुत जल्द एक नया प्रोजेक्ट लेकर सामने आएंगे.
गौरतलब है कि Abhishek Bachchan फिल्मों के अलावा कई दूसरे प्रोजेक्ट्स के साथ भी जुड़े रहते हैं. उनकी अपनी एक कबड्डी की टीम भी है, जिसका नाम है Jaipur Pink Panthers. अभिनेता का जन्म 5 फरवरी, 1976 को हुआ. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में J.P Dutta द्वारा निर्देशित फ़िल्म Refugee से थी. इसके बाद से ही उन्होंने Yuva, Dus, Guru, Bol Bachchan, Dhoom, Manmarziyan जैसी कई सफल फ़िल्मों में अभिनय किया. अभिनेता Bunty Aur Babli, Sarkar, Kabhi Alvida Na Kehna जैसी फ़िल्मों में अपनी पिता के साथ काम करते भी नज़र आए. साल 2007 में उनकी शादी मशहूर अभिनेत्री और विश्व सुंदरी Aishwarya Rai Bachchan से हुई.
Abhishek Bachchan की आने वाली फ़िल्मों की बात करें, तो अभिनेता जल्द ही फ़िल्म Bob Biswas में नज़र आएंगे. इसके अलावा उनकी आने वाली फ़िल्म Dasvi की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ Nimrat Kaur और Yami Gautam भी शामिल हैं.