
हिंदी सिनेमा के 'भाईजान' कहे जाने वाले अभिनेता Salman Khan की आने वाली फ़िल्म 'Antim: The Final Truth' का धमाकेदार ट्रेलर कल रिलीज़ किया गया. हालांकि फ़िल्म 26 नवंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. हाल ही में जारी किए गए फ़िल्म के पोस्टर और किरदारों का लुक, दर्शकों के इंतज़ार को और मुश्किल बना रहा है. फ़िल्म में Salman के सिख लुक को तो दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया है. मगर इसके साथ ही फ़िल्म में 'राहुलिया' का किरदार निभा रहे, अभिनेता Aayush Sharma का रफ लुक भी फैंस को उनका दीवाना बना रहा है. वहीं Aayush आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं.
साल 2018 में आई फ़िल्म 'Loveyatri' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले Aayush Sharma, रिश्ते में Salman Khan के जीजा हैं. उनकी शादी सलमान की बहन Arpita Khan से नवंबर, 2014 में हुई थी. Arpita और Aayush, शादी से पहले कई सालों तक अच्छे दोस्त थे. अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर, उनकी पत्नी Arpita ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की एक प्यारी तस्वीर साझा करते हुए, एक भावुक पोस्ट किया. इस पोस्ट में वे ख़ुद को बेहद खुशनसीब बता रही हैं, कि उन्हें Aayush जैसा दोस्त और पति मिला.
Aayush Sharma ने साक्षात्कारों में कई बार ये बात कबूली है, कि उन्हें सबसे ज़्यादा डर Salman Khan से ही लगता है. उनकी पहली फ़िल्म 'LoveYatri', Salman Khan Films के बैनर तले बनी थी. साथ ही, Salman ने इस फ़िल्म में प्लेबैक भी किया था. यह पहली बार होगा, जब Aayush और Salman एक साथ पर्दे पर नज़र आएंगे.
Aayush Sharma ने अपने एक साक्षात्कार में बताया था, कि Arpita Khan को डेट करने की बात जब Salman Khan को पता चली, तब उन्होंने Aayush को मिलने के लिए बुलाया था. अभिनेता बताते हैं, कि जब Salman ने उनसे बातचीत करने के लिए साथ चलने को कहा, उन्हें लगा ये फ़िल्म 'Pyar Kiya Toh Darna Kya' के उस सीन की तरह है, जिसमें हीरोइन का भाई, हीरो से बातचीत करने की बात करता है. आपको बता दें, कि इस फ़िल्म में Salman Khan हीरो की भूमिका में थे. हालांकि, बातचीत हो जाने पर उनका डर थोड़ा कम हो गया था.
फ़िल्म 'Antim: The Final Truth' में Salman Khan के साथ काम करने को लेकर, Aayush Sharma ने खुद को थोड़ा डरा हुआ और बेहद उत्साहित बताया. उन्होंने मीडिया से इस बारे में बात करते हुए एक सीन का ज़िक्र किया, जिसमें उन्हें Salman को मुक्का मारना था. Aayush ने कहा कि, उन्हें ऐसा करने में थोड़ा डर लग रहा था और हंसते हुए ये भी बताया, कि कुछ गलत होने पर, उन्होंने वहां से निकलने का अपना एग्ज़िट प्लान भी बना रखा था.
हालांकि, Salman Khan ने अपने जीजा की ख़ूब तारीफ़ करते कहा, कि इसने बहुत मेहनत की है, जो आपको फ़िल्म में दिखेगी. ट्रेलर लॉन्च के वक्त जब एक रिपोर्टर ने Salman से ये पूछा, कि आपको Aayush इस फ़िल्म के लिए अच्छे क्यों लगे? तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "अच्छे तो ये मुझे उस वक्त ही लग गए थे, जब इनकी शादी मेरी बहन से हुई थी."
आपको बता दें, कि कुछ समय पहले ये खबरें भी आ रही थी, कि Salman Khan फ़िल्म 'Shershaah' में विक्रम बत्रा का किरदार Aayush Sharma को निभाते देखना चाहते थे.
अभिनेता Aayush Sharma, फ़िल्म Antim में बिल्कुल नए अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. रफ लुक, नेगेटिव किरदार में अभिनेता का किरदार काफ़ी दिलचस्प लग रहा है. अपने करियर की दूसरी फ़िल्म में ही इस तरह के हट के किरदार निभाने के मौके को, वो बहुत खास मानते हैं. फ़िल्म 'Antim: The Final Truth' का निर्देशन Mahesh Manjrekar ने किया है. वहीं फ़िल्म की निर्माता, Aayush की सांस और Salman Khan की मां, Salma Khan हैं.
आज Aayush Sharma के जन्मदिन के मौके पर, उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री Genelia D'Souza ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.