
Korean Drama का आजकल भारत में खूब मशहूर हो रहे हैं. अलग तरह की कहानी, एकदम अलग हटके अभिनय, और बेहद सुंदर किरदारों के कारण कई Korean Drama भारत में खूब हिट हो रहे हैं. वहीं आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा Korean Drama लेकर आए हैं जो भारत में खूब देखे व पसंद किए जा रहे हैं.
Descendents of the Sun : यह ड्रामा भारत में काफी मशहूर हो रहा है. Descendents of the Sun में दक्षिण कोरिया का एक बहादुर सैनिक, एक खूबसूरत सर्जन के साथ प्यार में पड़ जाता है. हालांकि दोनों एक दूसरे के साथ बहुत कम वक्त गुज़ार पाते हैं. दोनों का रिश्ता भी अधिक दिन तक नहीं चलता, क्योंकि उन दोनों का पेशा अलग-अलग है.
Alice : 16 एपिसोड वाला यह ड्रामा साल 2020 में भारत में रिलीज़ हुआ था. इसकी कहानी में एक बच्चे की मां को बचपन में मार दिया जाता है. वह बच्चा अपनी मां के कातिल को ढूंढने के लिए पुलिस अफसर बनता है. उसे कुछ ऐसे लोगों के बारे में पता चलता है, जो भविष्य से भूतकाल में आकर लोगों को मार रहे होते हैं. इसके बाद कई सारे रहस्यों से धीरे-धीरे पर्दा उठता है.
It's Okay to Not Be Okay : पूरे 16 एपिसोड्स वाली यह ड्रामा सीरीज साल 2020 के दौरान भारत में आई थी. इसकी कहानी में एक अनाथ बच्चा होता है, जो बड़ा होकर एक हेल्थ वर्कर बनता है. वह अपने छोटे भाई का ख्याल भी रखता है. फिर कहानी में एंट्री होती है मुख्य नायिका की, जिसके अंदर कोई भावना नहीं है. नायक किस तरह से उसकी समस्याओं को ठीक करता है और कैसे आगे चलकर उनको यह मालूम चलता है कि दोनों गुजरे हुए कल में एक-दूसरे की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा थे.
Crash Landing on You : 16 एपिसोड्स की यह ड्रामा सीरीज साल 2019 में भारत में रिलीज़ किया गया था. सीरीज़ की मुख्य नायिका एक बड़ी कंपनी की मालकिन होती है, जो एक दिन पैराग्लाइडिंग के दौरान गलती से उत्तर कोरिया पहुंच जाती है. वहां उसकी उत्तर कोरिया के एक फौजी अफसर से मुलाकात होती है. वह अफसर या तो उसे वापस घर पहुंचा सकता है या फिर अपने देश के सेना के हवाले कर सकता है. वह कैसे उस लड़की को बचाकर उसके देश वापस भेजता है पूरी कहानी इसपर आधारित है.
Hide and Seek : 16 एपिसोड्स की यह सीरीज साल 2018 में भारत में आई थी. यह कहानी थोड़ी रहस्यमई और रोमांच से भरी हुई है. जिसमें एक कॉस्मेटिक कंपनी की मालकिन की बेटी को बचपन में लुका छिपी खेलते वक्त अगवा कर लिया जाता है. जिसके बाद लड़की की मां अपने दिमाग के होशों हवास खो देती है. अपनी खोई बेटी की जगह पर वह एक बेटी को गोद लेती है. कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब मां को एक दिन उसकी बचपन में अगवा हुई बेटी का अपहरणकर्ता मिलता है.