
चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) को भारत देश में वसंत नवरात्रि के रूप में भी जाना जाता है. यह पूरे भारत देश में अलग-अलग तरीकों से से बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. देवी दुर्गा के भक्तों द्वारा बहुत धूमधाम से मनाए जाने वाला यह त्योहार सबसे शुभ हिंदू त्योहारों में से एक माना जाता है.
भारत में सदियों से नवरात्र का पावन त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सबसे पहले घट स्थापना की जाती है. कुछ लोग इस दिन पूरी रात गरबा और मां दुर्गा की आरती कर के नवरात्रि मनाते हैं. तो वहीं दुसरी तरफ़ कुछ लोग व्रत और उपवास रखकर मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं।
यह भी पढ़ें: Oscar 2023: 'नाटू-नाटू' और 'एलिफेंट व्हिस्पर्स' का चला जादू, ऑस्कर में दिखा भारत का दम
नवरात्रि की शुभारंभ तिथि
अब बात करे अगर चैत्र नवरात्रि की तारीख कि तो हम सभी जानते हैं कि हर साल होली के बाद ही चैत्र नवरात्रि का यह पर्व मनाया जाता हैं और इस साल 2023 में चैत्र नवरात्र का यह पावन पर्व 22 मार्च, बुधवार से शुरू होगा और इसका समापन 30 मार्च को होगा.
नवरात्रि का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष चैत्र नवरात्र का शुभ मुहूर्त 21 मार्च, दिन मंगलवार को रात्रि 10 बजकर 52 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन 22 मार्च, दिन बुधवार को रात्रि 8 बजकर 20 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 22 मार्च को ही पड़ेगी.
चैत्र नवरात्रि
नवरात्रि के इन नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूप की आराधना और पूजा-अर्चना करते हैं. इन नवरात्रों में देवी के नौ स्वरूप की आराधना करने से भक्तजनों को अलग-अलग प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं.
इसके साथ ही माता का आह्वान होने पर, माता किस वाहन पर सवार होकर आएंगी यह भी काफ़ी महत्वपूर्ण होता है. इस बार चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा का नाव पर आगमन हो रहा है, जिसे सुख-समृद्धि कारक भी कहा जाता है. नाव पर मां दुर्गा के आगमन से सुख-समृद्धि के साथ सभी के मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं.
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Aamir Khan: 58 साल के हुए मिस्टर परफेक्शनिस्ट, क्या अब भी चुरा पाएंगे अपने फैंस का दिल?