RRR Clash: नए साल पर टकराएंगी मेगस्टार्स की ये फिल्में, दर्शकों को मिलेगा तोहफा

RRR Clash: नए साल पर टकराएंगी मेगस्टार्स की ये फिल्में, दर्शकों को मिलेगा तोहफा

इस बार ने नए साल की शुरुआत एकदम धमाकेदार होने वाली है, जहां तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की 3 बड़ी फिल्में आपस में टकराएंगी. इन 3 फिल्मों में से एक फिल्म 'RRR' है, जो फिल्म 'Baahubali' के  निर्देशक S S Rajamouli के निर्देशन में बनी है. मल्टीस्टारर फिल्म 'RRR' का इंतज़ार, दर्शक बहुत लंबे समय से कर रहे हैं, जो अब 7 जनवरी, 2022 को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म में N.T. Rama Rao Jr, Ram Charan, Ajay Devgn, Alia Bhatt और Olivia Morris मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. 

फिल्म 'RRR' को टक्कर, Sagar K. Chandra के निर्देशन में बनी फिल्म 'Bhimla Nayak' देने वाली है, 12 जनवरी, 2022 को रिलीज़ होगी. फिल्म 'Bhimla Nayak' में Pawan Kalyan, Rana Daggubati, Nithya Menen और Samyuktha Menon मुख्य भूमिका निभाएंगे. आपको बता दें, कि अक्टूबर 2020 में इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा हुई थी. फिल्म 'Bhimla Nayak' की  फोटोग्राफी जनवरी 2021 को हैदराबाद में शुरू की गई थी. वहीं Covid-19 महामारी के कारण, फिल्म की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. यह फिल्म साल 2022 में, मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज़ होने वाली है. 

इसके बाद, इन दोनों फिल्मों को कड़ी टक्कर देने, सुपरस्टार Prabhas की फिल्म 'Radhe Shyam' आएगी. फिल्म 14 जनवरी, 2022 को रिलीज़ होगी, जिसमें फिल्म 'Baahubali' के बाहुबली यानी Prabhas, अभिनेत्री Pooja Hegde के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. ऐसा माना जा रहा है, कि फिल्म 'Radhe Shyam', 7 जनवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म 'RRR' को कड़ी टक्कर देने में कामयाब हो सकती है. 

खबरों अनुसार, नए साल के शुरुआती दो हफ्तों के भीतर, यह साल की सबसे बड़ी टक्कर मानी जा रही है. दर्शकों को भी इन 3 फिल्मों के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है. वहीं ये तीनों फिल्में बाॅक्स ऑफिस पर कितनी सफल हो पाती हैं, यह देखना काफी मज़ेदार होगा. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com