
अमेरिकी दूतावास ने भारत में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को जल्द से जल्द भारत छोड़ने की सलाह दी।
भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस वक़्त देश में बहुत सीमित मात्रा में दवाई और ऑक्सिजन मौजूद है। ऐसे में स्थिति को बेकाबू होता देखकर भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने भारत में मौजूद अपने सभी अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी है कि वो जल्द से जल्द भारत को छोड़ अमेरीका लौट जाएं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के काउंसलर ने ट्वीट में कहा कि,"कोविड-19 बढ़ते हुए मामलों के कारण भारत में चिकित्सा देखभाल की पहुंच गंभीर रूप से सीमित है। अमेरिकी नागरिकों को वापिस अमेरिका भेजने के लिए उपलब्ध कॉमर्शियल विकल्पों का उपयोग करना चाहिए। "
Twitter link: https://twitter.com/usandindia?lang=en
भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि," जो भी अमेरिकी नागरिक भारत को छोड़ अमेरिका वापिस जाना चाहते हैं, उन्हें अब उपलब्ध कॉमर्शियल परिवहन विकल्पों का लाभ उठाना चाहिए। भारत और अमेरिका के बीच सीधी फ्लाइट रोज जा रही है, पेरिस और फ्रैंकफर्ट में स्थानान्तरण के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों के लिए अतिरिक्त उड़ान विकल्प भी उपलब्ध हैं"।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने संयुक्त राज्य अमेरिका से भारत आने वाले लोगों के लिए कुछ खास दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने अमेरिका के लोगों को मौजूदा स्थिति में भारत की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है क्योंकि भारत में हालात अच्छे नहीं हैं। भारत मे इस वक़्त पूरी तरह वेक्सीनेटेड व्यक्ति को भी संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है। नेशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा यह नियम भी बनाया गया है, कि यदि कोई अमेरिकी व्यक्ति भारत की यात्रा करना चाहता है, तो वह पहले वैक्सीन लगवा कर ही भारत जाएगा और भारत पहुंचकर वह हर किसी से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखेगा।
इस निर्देश को जारी करने की एकमात्र वजह यह भी है, कि भारत में मौजूद अमेरिकी लोगों को यदि कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ रही थी तो उनको अस्पताल में भर्ती करने से मना किया जा रहा था। क्योंकि इस समय भारत में बहुत कम अस्पताल ऐसे हैं जहां खाली जगह मौजूद है। इसमें भारत प्रशासन की भी गलती नहीं है, क्योंकि भारत में पिछले एक सप्ताह से हर दिन 3 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य देखभाल और अस्पताल भारी दबाव में हैं।