Covid-19 Omicron Updates: बीते 24 घंटों में सामने आए 58,097 नए मामलें

Covid-19 Omicron Updates: बीते 24 घंटों में सामने आए 58,097 नए मामलें

देशभर में Covid-19 के मामलें काफी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में 58 हजार 97 नए मामलें सामने आए हैं. जहाँ इस दौरान महामारी से 534 लोगों की मौत हुई है, वहीं 15 हजार 389 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. आपको बता दें, कि अब तक देश में कुल 4 लाख 82 हजार 551 लोगों की Covid-19 से मौत हो चुकी है. जिसके साथ देश का पॉजिटिविटी रेट 4.18 पहुँच गया है. फिलहाल देश में, 2 लाख 14 हजार 4 एक्टिव मामलें हैं. 

भारत में Covid-19 vaccination का आंकड़ा 147 करोड़ को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना में Covid-19 के मामलों  में तेज़ी से वृद्धि देखी गई है. यही वजह है, कि Covid-19 का आंकड़ा 58 हजार के पार पहुँच गया है. 

राज्यों में Covid-19 के ताज़ा आकड़ों की बात करें तो, महाराष्ट्र (18,466), दिल्ली (5,481), बंगाल (9,073), केरल (3,640), कर्नाटक (2,479), तमिलनाडु (2,731), ओडिशा (680), गुजरात (2,265), राजस्थान (1,137), तेलंगाना (1,052) में मामलें सामने आए हैं. वहीं पंजाब (1,027), बिहार (893), गोवा (592), आंध्र प्रदेश (334), हिमाचल में (260) मामलों की पुष्टि हो चुकी है. 

आपको बता दें, कि मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, Covid-19 के 37,379 नए मामलें सामने आए थे. लेकिन आज, बुधवार के आंकड़ों के अनुसार लगभग 58 हजार नए मामलें सामने आए हैं, जो कि कल की तुलना में लगभग 56 फीसदी से भी अधिक हैं. 

जानिए कितने हैं देश में  Omicron Variant के कुल मामलें 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, देश में Omicron Variant  के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि 653 मामलों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 464 मरीज़ों के साथ दूसरे स्थान पर है. Covid-19 के Omicron Variant के 2,135 मरीज़ों में से 828 मरीज़ ठीक हो गए हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com