
भारत में मंगलवार को Covid-19 के नए मामलों में 7% की कमी दर्ज हुई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,38,018 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं बीते दिन Covid-19 से 310 मरीज़ों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में पॉज़िटिविटी रेट भी गिरकर, 14.43 फीसदी तक पहुँच गया है. आपको बता दें, कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच, पिछले 24 घंटों में कुल 16,49,143 सैम्पल की जांच की गई है.
नए मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में Covid-19 के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 17,36,628 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में हुई 310 मरीज़ों की मौत के बाद Covid-19 से मरने वालों की संख्या अब 4,86,761 हो गई है. हाल ही में जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते सोमवार को 1,57,421 मरीज़ Covid-19 से ठीक भी हुए हैं. इस महामारी से अब तक ठीक होने वालों की संख्या, भारत में 3,53,94,882 हो गई है. आपको बता दें, कि अब भारत में Covid-19 की दैनिक सकरात्मकता दर 14.43 फीसदी है, वहीं साप्ताहिक सकरात्मकता दर 14.92 फीसद है.
Covid-19 महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत, सोमवार को 79,91,230 से ज़्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया है. वहीं इस अभियान के तहत, देशभर में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,58,04,41,770 हो गया है. पिछले 24 घंटों में राजधनी दिल्ली में Covid-19 के 12,527 नए मामले, केरल में 22,946 नए मामले और कर्नाटक में 27,156 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
दूसरी ओर, Covid-19 के Omicron वैरिएंट के मामलों की बात करें, तो देश में Omicron वैरिएंट से संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 8,000 के पार पहुंच चुका है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में Omicron के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,891 हो गई है.
कल भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi ने, World Economic Forum Davos 2022 में दिए अपने भाषण में Covid-19 महामारी का ज़िक्र किया है. ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो रहे इस 5 दिवसीय Davos Agenda Summit के पहले दिन उन्होंने कहा, कि “भारत Covid-19 से लड़ते हुए आर्थिक क्षेत्र में भी उम्मीद के साथ आगे बढ़ रहा है. भारत सिर्फ एक साल के अंदर ही, Covid-19 के 160 करोड़ टीकाकरण डोज़ देने से आत्मविश्वास से भरा हुआ है. महामारी की शुरुआत के बाद से, हम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे हैं, जो शायद दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य कार्यक्रम है.”
यह भी पढ़ें: Covid-19 Updates: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री ने की अहम बैठक