
हाल ही में, 22 मार्च को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें कई बड़े-बड़े नेता तथा बड़े-बड़े पदों पर नियुक्त कर्मचारी शामिल थे. इस मीटिंग के तहत, नरेंद्र मोदी ने कोरोना (Corona) से जुड़े हालात तथा इन्फ्लूएंजा इन्फेक्शन (Influenza Infection) से जुड़ी समस्याओं पर गंभीर रूप से विचार पेश किए.
भारत ने 2019 से लेकर 2021 तक भारी मात्रा में कोरोना की दहशत को झेला है. इसी कोरोना की वजह से, भारत ने इन कुछ ही सालों के अंदर, लगभग 530000 मौतें देखीं. लेकिन यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री बुलेटिन के मुताबिक, यह तो पता चल रहा है, कि कोरोना नामक यह बीमारी अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.
इस बुलेटिन के हिसाब से भारत में एक ही दिन में 1134 नए कोविड (Covid) के केस सामने आए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हर दिन पॉजिटिव केसेस का रिकॉर्ड 1.09% से बढ़ता जा रहा है. कोरोना के अलावा एक नए वायरस H3N2 के बढ़ने की वजह से भी, देश के स्वास्थ्य पर सवाल उठ रहे हैं. अगर आपको H3N2 के विषय में और जानना है तो इसे भी देखें -
H3N2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण: आपके आसपास हर कोई बीमार हाल में क्यों है?
कोरोना और इन्फ्लूएंजा के बढ़ते केसेस को मद्देनजर रखते हुए, मोदी जी ने इस मीटिंग में कुछ पुराने नियमों को फिर से लागू करने पर जोड़ दिया. पीएम मोदी के अनुसार, सभी अस्पतालों तथा कोरोना से ग्रस्त इलाकों में 5 फोल्ड स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करना शुरू करना पड़ेगा. इस स्ट्रेटजी के अंतर्गत टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेशन और कोरोना से जुड़े सभी आचरण, जैसे मास्क पहनने तथा दो हाथ जितनी दूरी मेंटेन करने वाली बातों को मानने का आदेश दिया गया है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने यह आदेश दिया है कि, सभी कोरोना पॉजिटिव सैंपल्स का जीनोम सीक्वेंसिंग, INSACOG में की जाए. कोरोना के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को, IRI/SARI केसेस तथा इन्फ्लूएंजा से जुड़े टेस्ट तथा प्रिकॉशन लेने का सुझाव दिया गया है. पीएम मोदी के अनुसार हर स्वास्थ्य केंद्र में कम से कम जरूरी दवाइयां, साथ ही मरीजों के लिए पर्याप्त बेड का बंदोबस्त होना ही चाहिए.
अभी तक जिन पांच राज्यों से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं, वह हैं महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक. 16 मार्च को यूनियन हेल्थ मिनिस्टर ने खुद 5 राज्यों की सरकार को चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने यह साफ-साफ बताया कि अगर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को जल्द से जल्द रोकना है, तो 5 फोल्ड स्ट्रेटजी का इस्तेमाल इन जगहों पर शुरू करना होगा.
यह भी पढ़ें: Covid-19 Outbreak: भारत समेत इन देशों ने भी चीन से लौटने वालों पर लगाए प्रतिबंध