
covid-19 वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आज विश्व भर में वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन नोबेल पुरस्कार विजेता वायरोलॉजिस्ट लूसी मोंटेग्नियर(LUC Montagnier) की मानें तो वैक्सीनेशन वायरस को कमजोर करने की बजाए इसे और मजबूत बनाता है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीनेशन की वजह से ही वायरस के नए नए वेरिएंट बनकर सामने आते है।
फ्रांस के नोबेल पुरस्कार विजेता और मशहूर वायरोलॉजिस्ट डॉ लूसी मोंटेग्नियर(LUC Montagnier) ने एक बयान दिया है जो काफी चौंकाने वाला है। डॉ मोंटेग्नियर(LUC Montagnier) ने बयान देते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन से वायरस कमजोर नहीं होता बल्कि इस प्रक्रिया से वायरस और ज्यादा ताकतवर बनता है। साथ ही, डॉ मोंटेग्नियर(LUC Montagnier) ने विश्व भर में वायरस के नए नए वेरिएंट सामने आने की एकमात्र वजह भी वैक्सीनेशन को ही माना है।
उनके इस इंटरव्यू वीडियो को USA के RAIR FOUNDATION द्वारा ट्रांसलेट करके जारी किया गया है। इस वीडियो में उन्होंने साफ तौर पर यह बताया है कि सभी वायरोलॉजिस्ट इस तथ्य को अच्छे से जानते हैं कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के दौरान वायरस के शरीर में भी एंटीबॉडी बनते हैं। वह जिन से ताकत पाकर और मजबूत हो जाता है तथा अपने रूप में बदलाव कर लेता है।
इस वीडियो में डॉ मोंटेग्नियर(LUC Montagnier) ने वैक्सीनेशन ग्राफ और मृत्यु ग्राफ की बात भी की है। उन्होंने बताया है कि यदि हम पूरे विश्व के वैक्सीनेशन और डेथ कर्व की तुलना करें तो जैसे-जैसे वैक्सीनेशन बढ़ रहा है वैसे-वैसे मौतों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।
मैं निजी तौर पर कोरोना से ठीक हुए मरीजों के ऊपर एक्सपेरिमेंट कर रहा हूं और उसमें मैंने यह पाया है कि जो मरीज पहले से ही कोरोना से ठीक हो चुके हैं तथा वैक्सीनेशन लगवा चुके हैं। उनके अंदर दोबारा से वायरस इंफेक्शन होने का खतरा है। क्योंकि इस बार वायरस अपने शरीर में बदलाव करके एक नए वेरिएंट के रूप में उनके शरीर में जा रहा है तथा उनको नुकसान पहुंचा रहा है।
इस इंटरव्यू में डॉ मोंटेग्नियर(LUC Montagnier) ने यह भी कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन लगवा रहे हैं उन लोगों के वायरस के कारण मरने के चांस अभी भी खत्म नहीं हुए हैं।