
Covid-19 पिछले साल से लगातार अपना पांव पसार रहा है. अब तीसरे लहर की ओर अग्रसर भारत मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. सरकार द्वारा लगातार टीकाकरण प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच राहत की बात ये है कि, कोरोना से लड़ते हुए मरीज़ ठीक हो रहे हैं. Covid-19 संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पूरे भारत ने पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 34,703 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले 111 दिनों में सबसे कम है. अभी तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,97,52,294 बताई जा रही है. साथ ही, पिछले 24 घण्टों में Covid-19 से ठीक होने वालों की संख्या 51,864 है. इस वजह से रिकवरी रेट 97.17 फीसदी तक बढ़ गया है. अभी तक कुल मिला कर पूरे भारत में 42.41 करोड़ कोरोना के टेस्ट किये गए है.
सरकार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगातार Covid-19 वैक्सीन भेज रही है. लगभग 37.07 करोड़ कोरोना वैक्सीन को विभिन्न राज्यों में भेजा गया है. वहीं अभी तक 1.66 करोड़ वैक्सीन के डोज़ राज्यों के प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध है. हालांकि कोरोना की वैक्सीन बर्बाद भी हो रही है, जिसकी संख्या 35,40,60,197 है.
केंद्र सरकार टीकाकरण का प्रसार और प्रक्रिया में तेज़ी लाने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसके साथ ही, सरकार 21 जून से कोरोना के टीकाकरण की प्रक्रिया के नए चरण के साथ आगे बढ़ रही है.
जहां बिहार में अभी तक कुल 7,22,527 कोरोना मामले सामने आए हैं, वहीं महाराष्ट्र में 60,98,177 मामले सामने आये हैं. दिल्ली में कोरोना मामलों की कुल संख्या 14,34,554 है. वहीं, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में कोरोना के 17,06,621 मामले दर्ज किए गए हैं.
सरकार Covid-19 से लड़ने के लिए अथक प्रयास कर रही है. लगातार जागरूकता कार्यक्रम और विज्ञापन के जरिये वैक्सीन लगवाने के लिए जनता को प्रेरित कर रही है. इसके साथ ही, कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए लगातार विभिन्न योजनाएं बना रही है. सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा की मशहूर रथ यात्रा को भी स्थगित कर दिया है. अब यह रथ यात्रा सिर्फ पूरी, जगन्नाथ मंदिर में ही किया जाएगा.