कोविड 19 के चलते दिल्ली में और एक हफ्ते के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन

NEW DELHI, INDIA - APRIL 22:  Police barricades on deserted Rajiv Chowk CP during the 3rd day of six days long lockdown to control spread of corona virus  on April 22, 2021 in New Delhi, India.  (Photo by Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images)
NEW DELHI, INDIA - APRIL 22: Police barricades on deserted Rajiv Chowk CP during the 3rd day of six days long lockdown to control spread of corona virus on April 22, 2021 in New Delhi, India. (Photo by Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images)

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और ट्रेडर्स ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की

भारत की राजधानी दिल्ली में कोविड 19 के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसके चलते दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया था, जो कि सोमवार 26 अप्रैल, 2021 को खत्म होना है। अब ये खबरें आ रही हैं कि दिल्ली में और एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ सकता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल 2021 को राजधानी में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी, जो कि सोमवार 26 अप्रैल 2021 को सुबह 5 बजे खत्म होगा। जिसे अब और बढ़ाने की बात हो रही है।

शनिवार को सरकारी अधिकारियों की ने कहा कि दिल्ली सरकार कम से कम एक और सप्ताह के लिए दिल्ली में लॉकडाउन करेगी। उन्होंने कहा, 'रविवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी करेगा। यह निर्णय कोविड 19 के बढ़ते मामले और हाई पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए लिया गया है, जिसके चलते अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हो रहे हैं। ज़ाहिर है कि इसी कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो रही है। इस स्थिति में अगर लॉक डाउन हटा दिया जाए, तो कानून एवं व्यवस्था के लिए एक गंभीर स्थिति पैदा हो जाएगी'।

शनिवार को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन(RWA) और ट्रेडर्स ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की और साथ ही दिल्ली में हर दिन बढ़ते कोविड 19 के मामलों के बारे में बताया। 

यूनाइटेड रेजिडेंट ऑफ दिल्ली(URD),जो कि RWA का एक संयुक्त मंच है, के महासचिव, ने कहा, 'हम लॉकडाउन को कम से कम 14 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली में हर रोज कम से कम 25,000 कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं, साथ ही टेस्ट में भी कमी आ रही है। यहां तक की ऑक्सीजन कि किल्लत भी हो रही है, ऐसी स्थिति में कोई भी आर्थिक गतिविधियों को खोलने की सोच भी नहीं सकता'।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए, साथ ही कोरोना से 357 मौतें हुई और 22,695 मरीज ठीक हुए। जिसके बाद अब राजधानी में कोविड मामलों का आंकड़ा बढ़ कर 10,04,782, संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 13,898 और कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 8,97,804 हो गया है। जबकि राज्य में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 93,080 है।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com