Covid-19 Updates: देश में फिर बढ़ रहा महामारी का खतरा, राजधानी में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

Covid-19 Updates: देश में फिर बढ़ रहा महामारी का खतरा, राजधानी में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो चिंता का है. पिछले 24 घंटों में जहां भारत में, कोविड-19 के कुल 480 नए मामले सामने आए, वहीं 40 नई मौतें दर्ज की गई. इन नए मामलों के साथ, अब देशभर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर कुल 4,30,45,527 हो गई है.

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किये गए डाटा के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या इस समय 0.03 फीसद की दर के साथ 12,340 है. वहीं पिछले 24 घंटों में 40 लोगों की मौत दर्ज होने के बाद, इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या कुल 5,22,006 हो गई है. इसी के साथ, देश में मृत्यु दर 1.21 फीसद है. दूसरी ओर, पिछले 24 घंटों में 1547 मरीज़ इस बिमारी से ठीक होकर अपने घर भी लौटे हैं. इसी के साथ, इस जानलेवा बिमारी से ठीक हुए मरीज़ों की संख्या कुल 4,25,13,248 पहुंच गई है.

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच फिर हुआ मास्क अनिवार्य

कोविड-19 जैसे जानलेवा वायरस से बचने के लिए मास्क, सेनिटाइज़र और सतर्क रहकर एक दूसरे से दूरी बनाना ज़रूरी है. इसी बात कों ध्यान में रखते हुए, अब दिल्ली में एक बार फिर, मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है. वहीं मास्क न लगाने पर, अब 500 रुपए का जुर्माना भरना होगा.

खबरों के मुताबिक, डीडीएमए (DDMA) ने राजधानी में स्कूल खुले रखने का फैसला किया है. इसके साथ ही, शिक्षा निदेशक की तरफ से स्कूलों के लिए नए दिशानिर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे. दिल्ली में मास्क अनिवार्य करने का फैसला, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया है. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे.

गौरतलब है, कि देश भर में 1,86,90,56,607 देशवासियों का टीकाकरण किया जा चुका है. इनमें से 17,23,733 लोगों का पिछले 24 घंटों में टीकाकरण हुआ है. इस सब के बावजूद, कोविड-19 और XE वेरिएंट को लेकर लोगों को सतर्कता बरतनी भी ज़रूरी है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com