
यूँ तो, ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट XE को इतना खतरनाक नहीं पाया गया है. मगर, फिर भी यह संक्रामक है. जिसके चलते, देशभर में सामने आ रहे कोविड-19 (Covid-19) के नए मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.
गौरतलब है, कि पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड -19 के कुल 1,247 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ अब देशभर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,45,527 हो गई है. वहीं, मंगलवार सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किये गए डाटा के मुताबिक, सक्रिय मामलों की संख्या इस समय 0.03 फीसद की दर के साथ 11,860 है, जिनमें से 318 कोविड-19 के मामले नए हैं. वहीं, इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5,21,966 हो गई है, जिनमें एक नई मौत उत्तर प्रदेश से दर्ज की गई है.
नोएडा में कोविड-19 के मामले
उत्तर प्रदेश में नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 107 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में से 33 नए मामले स्कूल जाने वाले बच्चों के हैं. इसी के साथ, जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या 411 तक पहुंच गई है. महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक इस जिले में 99,154 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. हालांकि, इन मामलों के साथ ही, कोविड-19 का टीकाकरण करवा चुके लोगों की संख्या भी 1,86 करोड़ के पार पहुँच चुकी है. जिससे कोविड-19 के असर में थोड़ी राहतों की उम्मीद है. मगर, फिर भी इस समय सतर्क रहने और सावधानी बरतने की बेहद ज़रूरत है.
कोविड-19 जैसे वायरस को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और राज्य इसको लेकर कदम भी उठा रहे हैं. मामलों में आ रही तेजी को ही देखते हुए उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने दिल्ली से सटे जिलों में मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया है.