
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 3,303 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले के मुकाबले यह आंकड़े, 12.8% अधिक है. बीते मंगलवार को कोविड-19 के 2,927 नए मामले सामने आए थे. वहीं अब देश में कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर, 4,30,68,799 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 39 लोगों की मौत हुई है, जिसके साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,23,693 तक पहुंच गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, देशभर में इस वक्त कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 17,000 के करीब है. वर्तमान में भारत में कोविड-19 के कुल 16,980 सक्रिय मामले हैं. यह देश के कुल मामलों का 0.04% है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 2,563 मरीज़ इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसी को देखते हुए, अब इस बिमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,28,126 हो चुकी है.
इसी के साथ, देश में कोविड-19 की दैनिक सकरात्मकता दर (Positivity Rate) अब 0.66% पर आ गई है. वहीं साप्ताहिक सकरात्मकता दर भी बढ़कर 0.61% हो गई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, अब तक देश में कुल 83.64 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 4,97,669 सैंपलों की जांच की गई है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 188.40 करोड़ टीकों की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 1,367 नए मामले सामने आए हैं. मगर राहत की बात यह है, कि इस दौरान 1 शख्स की मौत हुई है. इस समय दिल्ली में कोविड-19 के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 4,800 से भी उपर जा चुकी है. आपको बता दें, कि दिल्ली में लगातार छठे दिन, कोरोना संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किये गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मई से उत्तराखंड (Uttarakhand) में चार धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है. इस यात्रा के दौरान, कोरोना नियमों का सख्ती से पालन हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं. इन नई गाइडलाइन्स के तहत, चार धाम की यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है.
बच्चों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए, झारखंड के स्कूलों में सुबह होने वाली एसेंबली, कल्चरल प्रोग्राम और स्पोर्स्ट्स को बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, विभाग ने यह निर्देश दिये हैं, कि पूरे स्कूल में हर 15 दिन में सैनिटाइज़ेशन की प्रक्रिया की जानी चाहिए.