
भारत में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. बीते 24 घंटों में देश में 2,500 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 2,541 मामले मिले. वहीं इस दौरान, 30 लोगों की मौत हो गई है. इस वक्त, देश में कोविड-19 संक्रमण की दैनिक दर 0.84% और साप्ताहिक दर 0.54% है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,522 पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,862 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. आपको बता दें, कि देश में अभी तक कुल 42,521,341 लोग इस संक्रमण से ठाक हो चुके हैं. इसी के साथ, देश में कोविड-19 की मृत्यु दर 1.21% है.
आपको बता दें, कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक कोविड-19 टीकों की 187.71 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए. इसी के साथ, देश में अब तक देश कुल 8,350,198,17 सैंपल टेस्ट किए जा चुकें हैं.
ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा मामले, राजधानी दिल्ली (Delhi) से सामने आए हैं. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन, कोविड-19 के 1,000 से अधिक मामले देखने को मिले. राजधानी में बीते 24 घंटों कोविड-19 के कुल 1,083 नए मामले सामने आए. इस दौरान, 1 मरीज की मौत भी हुई. फिलहाल, दिल्ली में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3,975 है. वहीं राज्य में संक्रमण दर 4.48% पर पहुंच गई है.
दिल्ली में लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनज़र, दिल्ली सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. हालांकि, अगर आप निजी वाहन में सफर कर रहें हैं, तो आपके लिए मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है. वहीं अगर आप कैब, टैक्सी और सार्वजनिक परिवहन से सफर कर रहे हैं, तो आपको मास्क पहनना अनिवार्य है.
खबरों के अनुसार, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), बुधवार 27 अप्रैल को राज्य के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए बातचीत करेंगे. इस बैठक में देश में बढ़ते संक्रमण पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) एक प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से, देश में कोविड-19 की स्थिती के बारे में बताएंगे.