
भारत में बढ़ते हुए कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र ने केंद्र सरकार के आगे रखा लॉकडाउन का प्रस्ताव ।
भारत मे कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटका, मध्य प्रदेश में तो हालात चिंताजनक बने हुए हैं। आज भारत मे लॉक डाउन लगने का 376वां दिन है। भारत अब कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। भारतीय सेहत विभाग के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक 4 अप्रैल 2021 को भारत मे कोरोना के मरीज़ो की कुल संख्या 1 करोड़ 24 लाखतक पहुंच चुकी है। जबकि मृत्यु दर 1 लाख 64 हज़ार तक पहुंच चुका है।
इसी दौरान राहत की खबर ये है कि 11600000 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है जबकि 691000 केस अभी भी सक्रिय हैं।
ऐसे हालात में वैक्सीन्स की प्रक्रिया तेज़ होनी चाहिए। अभी तक केवल 7 करोड़ 59 लाख लोगों को ही वेक्सीन लग पाया है।
अभी तक भारत मे सिर्फ दो वैक्सीन्स को ही मान्य किया गया है। इन वैक्सीन्स का नाम है कोविशील्ड और कॉवेक्सिन। वो सभी लोग जो 45 वर्ष की आयु से अधिक हैं, वो इस वैक्सीन को अपने नज़दीकी केंद्र से जा कर लगवा सकतें हैं।
पूरे विश्व मे 13 करोड़ 50 लाख लोग इस नावेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है।और 29 लाख 81 हज़ार लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
भारतीय सेहत विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु सहित भारत के आठ राज्यों से 93,249 लोगों के कुल 80% मामले सामने आए हैं।इस समय भारत मे कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट भी ज्यादा है।
कोरोना की रफ़्तार को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय सरकार के आगे महाराष्ट्र में लॉकडाउन का प्रस्ताव रखा है।
मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने का फ़ैसला किया है। यह फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकधाम लगाने के लिए लिया गया है।
अभिनेता अक्षय कुमार के कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की खबर के बाद सुपरस्टार गोविंदा के कोरोना वायरस होने की खबर आई। गोविंदा में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।