Fungus infection: जख्म नहीं भरने देता पीला फंगस, काले और सफ़ेद फंगस से भी ज्यादा घातक।

Fungus infection: जख्म नहीं भरने देता पीला फंगस, काले और सफ़ेद फंगस से भी ज्यादा घातक।

विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब फंगस इंफेक्शन(Fungus infection) का खतरा मंडराने लगा है। भारत भर में बहुत से ऐसे राज्य हैं जहां पर फंगस इंफेक्शन(Fungus infection) देखने को मिले हैं ब्लैक और वाइट फंगस के बाद अब येलो फंगस का मामला सामने आया है। इस फंगस इंफेक्शन(Fungus infection) की वजह से मरीज के शरीर पर हुए जख्म जल्दी नहीं भर पाते।  कई बार इसकी वजह से मरीज की मृत्यु भी हो जाती है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद अब फंगस इंफेक्शन(Fungus infection) ने जोर पकड़ लिया है। भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में काले और सफेद फंगस(black and white fungus infection) के बाद पीले फंगस(Yellow Fungus)का मामला सामने आया है। डॉक्टरों का मानना है कि यह पीला फंगस ज्यादातर उन मरीजों के शरीर में आता है जो पहले से ही काले या सफेद फंगस इंफेक्शन(Fungus infection) से ग्रसित हो।

 उत्तर प्रदेश में पाए गए पहले पीले फंगस(Yellow Fungus)के मरीज का इलाज डॉ बीपी त्यागी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मरीज पिछले 2 महीने से कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। कोरोना का इलाज करवाते समय ही उनको काले और सफेद फंगस(black and white fungus infection) का इंफेक्शन हुआ था। यह इंफेक्शन इतना बढ़ गया कि अब उनके शरीर में पीले फंगस(Yellow Fungus)का इन्फेक्शन दिखाई देने लग गया है। 

डॉ बीपी त्यागी ने बताया कि मरीज के चेहरे पर काफी ज्यादा सूजन है और यह सूजन आंखों के आसपास बहुत ही ज्यादा है जिसकी वजह से मरीज अपनी आंखें भी नहीं खोल पा रहा है।

डॉ बीपी त्यागी ने पीले फंगस(Yellow Fungus)के बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि इस फंगस इंफेक्शन(Fungus infection) की वजह से मरीज को सुस्ती और आलस काफी ज्यादा आता है। चेहरे पर सूजन आ जाती है। आंखों में लाली आ जाती है। इस इंफेक्शन का अगर सही समय पर इलाज न हो तो शरीर में घावों में मवाद(Septic) बननी शुरू हो जाती है जिसकी वजह से इन घावों का इलाज मुश्किल हो जाता है।

डॉ. त्यागी ने बताया कि लक्षणों को नोटिस करना बेहद जरूरी है क्योंकि फंगल संक्रमण आंतरिक रूप से शुरू होता है। इलाज में देरी होने से बीमारी जानलेवा बन जाती है। डॉ. त्यागी ने कहा कि इस बीमारी का एकमात्र इलाज एम्फोटेरासिन-बी इंजेक्शन है। 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com