सभी अस्पतालों को बिना किसी शर्त के रेमडेसिवीर दी जाए: दिल्ली हाई कोर्ट

A health worker inoculates a man with a dose of the Covishield Covid-19 coronavirus vaccine at a vaccination centre in New Delhi on May 6, 2021. (Photo by Money SHARMA / AFP) (Photo by MONEY SHARMA/AFP via Getty Images)
A health worker inoculates a man with a dose of the Covishield Covid-19 coronavirus vaccine at a vaccination centre in New Delhi on May 6, 2021. (Photo by Money SHARMA / AFP) (Photo by MONEY SHARMA/AFP via Getty Images)

 दिल्ली में पॉजिटिविटी दर घटकर पहुंची 27 प्रतिशत, मौत और नए मामलों में आई कमी

दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई थी। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में राजधानी में पॉजिटिविटी दर 36 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। 24 घंटे में मौत के आंकड़े 450 तक पहुंच गए थे। आज कल नए मामलों, पॉजिटिविटी दर और मौत के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई। इसी बीच, दिल्ली हाई कोर्ट ने राजधानी के ऑक्सीजन सिलेंडर, और वेंटिलेटर की किल्लत से जुड़े मामलों  पर सुनवाई की। कोर्ट ने इस सुनवाई में सभी अस्पतालों को बिना किसी शर्त के रेमडेसिवीर प्रदान करने का आदेश दिया है। 

दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार को रेमडेसिवीर पोर्टल लॉन्च करने की भी हिदायत दी है, जिससे कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन के कुल स्टॉक, रिटेलर और उपलब्ध मात्रा की जानकारी लोगों की पहुंच में रह सके। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस पोर्टल पर टोकिलिजुमेब ड्रग को भी जोड़ने के सलाह दी है। 

 एक RTI के अनुसार, दिल्ली सरकार ने पिछले छह महीनों में खरीदे गए वेंटिलेटर को अभी तक अस्पतालों तक नहीं पहुंचाए हैं। RTI से मिली जानकारी को कोर्ट ने सरकारी तंत्र की नाकामी बताया, साथ ही कहा कि इससे साफ जाहिर है कि तंत्र अपना काम ढंग से नहीं कर पा रहा है। 

पिछले चार दिनों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी आई है। दिल्ली में जहां एक समय पॉजिटिविटी दर, 36 प्रतिशत तक पहुंच गई थी,वहीं सोमवार को  पॉजिटिविटी दर में 30 प्रतिशत दर्ज की गई तो मंगलवार को पॉजिटिविटी दर घटकर 27 प्रतिशत पहुंची तो वहीं बुधवार को पॉजिटिविटी दर 26 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 79,491 टेस्ट किए गए, जिसमें से 20,960 लोग पॉजिटिव पाए गए। संक्रमण से मरने वालों पर नजर डालें, तो सोमवार को दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक(448) मौतें हुईं। यह आंकड़ा मंगलवार को घटकर 338 तो वहीं बुधवार को 311 पर पहुंच गया। दिल्ली में अभी भी 91,859 सक्रिय मामले बने हुए हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com