
काफ़ी समय के बाद भारत की Covid-19 की स्थिति नियंत्रण में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 30,549 नए कोरोनावायरस संक्रमणों संख्या दर्ज की गई है. जिससे भारत में कुल Covid -19 संक्रमितों की संख्या 3,17,26,507 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या, छह दिनों के बाद घटकर 4,04,958 हो गई, जिसमें कुल संक्रमण का 1.28% शामिल है. पिछले 24 घंटो में 422 लोगों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,195 हो गई है.
पिछले हफ्ते 13 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोनावायरस संक्रमणों में वृद्धि देखी गई है. केरल अभी भी विश्व स्तर पर अपने Covid-19 प्रबंधन के लिए काम कर रहा है. दक्षिण भारतीय राज्यों में, पिछले कुछ दिनों से भारत के आधे नए Covid-19 मामलों पाए जा रहे हैं. पिछले हफ्ते, केरल ने 1.4 लाख नए Covid-19 मामले (भारत में सबसे अधिक) दर्ज किए, जो पिछले सप्ताह की तुलना में लगभग 20,000 अधिक हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो, भारत में अब तक कुल टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या 47,22,23,639 हो चुकी है. इसी के साथ भारत सरकार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने का आग्रह कर रही है. बता दें कि भारत सरकार का यह उद्देश्य है कि इस वर्ष के अंत तक लगभग सभी भारतीय टीकाकरण करा लें ,ताकि कोरोना वायरस पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.
वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख कर भारत के पश्चिमी हिस्से के कुछ राज्य फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी में हैं. हालांकि उत्तरी भारत और मध्य भारत में लॉकडाउन गाइडलाइंस में काफी हद तक ढील दे दी गई है.