
पिछले कुछ हफ्तों से देश में कोरोना (Corona) का संक्रमण फिर से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. हर दिन कोविड (Covid) से ग्रसित हुए लोगों की संख्या 3.19 प्रतिशत तक बढ़ रही है. साथ ही हफ्तों के हिसाब से, यह आंकड़ा 1.39 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. शनिवार को आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1890 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 210 दिनों में यह सबसे ज्यादा रिकॉर्डेड मामलों की संख्या साबित हुई.
भारतीय जनता ने तो यह मान लिया था कि 2019 से लेकर 2021 तक आते-आते कोरोना बिल्कुल ही खत्म हो गया है. लेकिन पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले 78 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. इससे भी एक हफ्ते पहले कि अगर रिपोर्ट देखी जाए (13 से 19 मार्च ), तो मृतकों की संख्या 19 ही थी. लेकिन इस हफ्ते यह संख्या बढ़कर 29 तक पहुंच गई है. अगर आपको जानना है, कि कोरोना की इस बढ़ती परिस्थिति के ऊपर सरकार क्या कदम उठा रही है, तो इसे भी देखें -
भारत में फिर कोरोना के बढ़े मामले, पीएम मोदी ने बुलाई जरूरी बैठक
रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दर्ज हुए कोरोना केसेस, इस साल के अब तक के सबसे ज्यादा दर्ज हुए केस हैं. इससे पहले सबसे ज्यादा कोविड केसेस, पिछले साल 22 अक्टूबर को सामने आए थे, जिसमें कुल 1988 मामले सामने आए . कोरोना के अलावा भी, पिछले हफ्ते अर्थात 19 से 25 मार्च तक, 8781 लोग देश में फैल रहे नए वायरस H3N2 का शिकार हुए. इस वायरस का फैलाव पिछले 7 दिनों में 85% बढ़ गया है.
सबसे चिंताजनक बात तो यह है, कि इस वायरस के अलावा भी पिछले 6 हफ्तों से देश में कोरोना के मामले दुगनी रफ़्तार से बढ़ते ही जा रहे हैं. सबसे ज्यादा केसेस फिलहाल महाराष्ट्र (Maharashtra) से निकल कर सामने आ रहे हैं. कोरोना के अलावा भी, सिर्फ महाराष्ट्र से ही 1956 लोगों के वायरस से इंफेक्टेड होने के केसेस दर्ज किए गए. महाराष्ट्र के अलावा हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), गुजरात (Gujrat), गोवा (Goa), हिमाचल (Himachal Pradesh) जैसे राज्यों से पिछले 7 दिनों में 100 से भी ज्यादा नए कोविड के मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: H3N2 इन्फ्लुएंजा के लक्षण: आपके आसपास हर कोई बीमार हाल में क्यों है?