Covid-19 Vaccine: दिल्लीवासियों के लिए बुरी खबर, 18-44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण रुका

NEW DELHI, INDIA - JUNE 11: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal during a press conference at his official residence at Civil Lines over IAS officers strike on June 11, 2018 in New Delhi, India. The Delhi Chief Minister alleged that accused the Prime Minister Office and the centre of unleashing the lieutenant governor, IAS officers and government agencies on the AAP government to stall its functioning. The AAP chief also alleged during a press conference today that officers, who have been boycotting meetings with Delhi ministers for four months after the alleged assault on Chief Secretary Anshu Prakash, are being "threatened" into continuing their strike. (Photo by Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images)
NEW DELHI, INDIA - JUNE 11: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal during a press conference at his official residence at Civil Lines over IAS officers strike on June 11, 2018 in New Delhi, India. The Delhi Chief Minister alleged that accused the Prime Minister Office and the centre of unleashing the lieutenant governor, IAS officers and government agencies on the AAP government to stall its functioning. The AAP chief also alleged during a press conference today that officers, who have been boycotting meetings with Delhi ministers for four months after the alleged assault on Chief Secretary Anshu Prakash, are being "threatened" into continuing their strike. (Photo by Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images)

 दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के लिए Covid-19 Vaccine खत्म हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार दिल्ली को 60 लाख Covid-19 Vaccine की जरूरत है, मगर केंद्र सरकार की ओर से सिर्फ 8 लाख डोज ही दी जा रही हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीन(Covid-19 Vaccine) उपलब्ध नहीं है। शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी कारण अब 18-44 वर्ष आयु वर्ग को कोविड वैक्सीन( Covid-19 Vaccine) लगाने का कार्यक्रम रोक दिया गया है। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने की गुजारिश भी की है। उनके अनुसार कुछ वैक्सीन बाकी हैं, जो वैक्सीन सेंटर तक पहुंचा दी जाएंगी। हालांकि यह डोज भी शाम तक खत्म होने के आसार है। मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार को टीके के और डोज उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखकर मदद मांगी है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को एक महीने में 60 लाख वैक्सीन की आवश्यकता है। मगर केंद्र सरकार की ओर से मई 2021 में वैक्सीन की सिर्फ 16 लाख डोज उपलब्ध कराई गई थी। वहीं अगले महीने जून 2021 में दिल्ली का वैक्सीन कोटा घटाकर 8 लाख डोज कर दिया गया है।

 उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों का टीकाकरण करने के लिए 2.5 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता है। अगर केंद्र सरकार हमें हर माह सिर्फ 8 लाख डोज ही देगी तो टीकाकरण में कम से कम 30 महीने का समय लगेगा, जिसके कारण न जाने कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि इस महामारी से निपटने का, पूर्ण टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। सरकार Bharat Biotech के फॉर्मूले की मदद से वैक्सीन बनाने के लिए तैयार कंपनियों से संपर्क कर जल्द से जल्द वैक्सीन तैयार कराए। उन्होंने विदेशी कंपनियों को भी भारत में वैक्सीन बनाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2200 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात ये है कि अब पॉजिटिविटी दर घटकर मात्र 3.5 प्रतिशत रह गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com