Covid-19 Vaccination: टीकाकरण के मामले में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 1 करोड़ से अधिक लोगों को लगे टीके

Covid-19 Vaccination: टीकाकरण के मामले में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 1 करोड़ से अधिक लोगों को लगे टीके

देश में शुक्रवार को Covid-19 Vaccination का नया रिकॉर्ड बना है. केंद्र सरकार के मुताबिक 27 अगस्त यानी शुक्रवार को पूरे देश में 1 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाए गए हैं. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान 16 जनवरी 2021 को देश में Covid-19 Vaccination ड्राइव की शुरुआत की गई थी. इस अभियान की शुरुआत के बाद से, कल 27 अगस्त को एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए है. 

कल हुए रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण के बाद बाद भारत में Covid-19 Vaccination की कुल संख्या 62 करोड़ के पार चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सबसे ज्यादा टीके लगवाने में उत्तर प्रदेश 28.62 लाख टीकों के साथ पहले स्थान पर है. इसके बाद 10.79 लाख टीकों के साथ कर्नाटक दूसरे स्थान पर बना हुआ है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक 9.84 लाख टीके लगाए गए है. 

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री Mansukh L Mandaviya ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि, " देश में 50% आबादी को Covid-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है. इसका तात्पर्य है की भारत में बड़ी संख्या में लोग महामारी से लड़ने के काबिल हो गए हैं." 

वहीं, देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi ने इस Covid-19 Vaccination की इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि, "आज रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ है. एक करोड़ से अधिक की संख्या को पार करना एक अहम उपलब्धि है. टीका लगवाने वालों और इस अभियान को सफल बनाने वाले सभी लोगों की बधाई." 

कोविन पोर्टल के अनुसार देश भर में सबसे ज्यादा 16 अगस्त को 92 लाख टीके, 25 अगस्त को 84 लाख टीके, और 26 अगस्त को 79.84 लाख टीके और कल हुए रिकॉर्डतोड़ 1 करोड़ टीकाकरण के बाद देश में टीकाकरण का आंकड़ा 62 करोड़ के पार हो चुका है.

टीकाकरण पर बने टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप NTGAI के चीफ डॉ. एनके अरोड़ा कहा कि, देश में 63,000 टीकाकरण सेंटर के साथ हम 1 करोड़ से अधिक टीके लगाने में सक्षम है. हमारी क्षमता के मुताबिक हम एक ही दिन में स्विट्जरलैंड और उत्तरी यूरोप के देशों का टीकाकरण कर सकते हैं. 

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com