
देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में एक बार फिर तेज़ी देखने को मिली है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,527 नए मामले सामने आए, जबकि 1,656 लोग इस बिमारी से ठीक हुए. इस बीच, 33 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. देश में सक्रिय मामलों की बात करें, तो इसकी संख्या बढ़कर अब 15,079 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गई है. वहीं देश में इस महामारी से मरने वालों की संख़्या भी बढ़कर कुल 5,22,149 पहुंच गई है. स्वास्थय मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक 4,25,17,724 लोग इस जानलेवा बिमारी से ठीक हो चुके हैं.
मंत्रालय के मुताबिक, देश में तेज़ी से फैल रहे संक्रमण में, इस समय सक्रिय मामले 0.33% हैं. वहीं इस महामारी से ठीक होने वाले मरीज़ों की दर 98.75% है. देश में चल रहे सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक कोविड-19 को रोकने के लिए टीकों की कुल 187.46 करोड़ से अधिक खुराके दी जा चुकी हैं.
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की बात करें, तो यहां कोविड-19 के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में राजधानी दिल्ली में 1,000 से ज़्यादा मामले सामने आए हैं. आपको बता दें, कि दिल्ली में 2 से ढाई महीनों में कोरोना के मामलों में तेज़ी देखी गई है. वहीं शुक्रवार, 22 अप्रैल को दिल्ली में 1,042 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 10 फरवरी 2022 के बाद से, देश में सबसे ज़्यादा मरीज़ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही मिले हैं.
कोविड-19 के मरीज़ों की बढ़ती संख्या के बीच, दिल्ली सरकार ने राजधानी में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इससे पहले, यूपी सरकार ने भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया था. इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने भी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सबसे ज़्यादा सक्रिय मामले भी दिल्ली में हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 3,253 है. इसके बाद, केरल (Kerala) में 2613, कर्नाटक (Karnataka) में 1637, हरियाणा (Haryana) में 1632 और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 1044 सक्रिय मामले हैं. जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए, तो उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है और यहां पर सक्रिय मामले, दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे कम हैं.
आपको बता दें, कि कोरोना के नए मामले लोगों की चिंता को एक बार फिर से बढ़ा रहे हैं. मामलों में लगातार वद्धि को देखते हुए, लोग कोरोना की चौथी लहर के आने का अंदेशा लगा रहे हैं. वहीं कहा यह भी जा रहा है, कि चौथी लहर कोविड-19 की पिछली तीन लहरों से हल्की होगी.