
भारत में Covid-19 के कारण पिछले 24 घंटे में 30,256 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ ही Covid-19 महामारी के कारण 295 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ अब Covid-19 ने नए मामलों में 1.7 फीसदी की कमी भी पाई गई हैं. आपको बता दें, कि इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले अब 3 करोड़ 34 लाख 78 हजार 419 हो गए हैं.
आपको बता दें, कि अब तक Covid-19 महामारी से 3 करोड़ 27 लाख 15 हजार 105 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ पिछले 24 घंटे में 43,938 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं. अब देश में कुल 3 लाख 18 हजार 181 एक्टिव केस हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 13,977 की कमी देखी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, सोमवार को देश में अभी तक कोरोना Covid-19 से 4 लाख 45 हजार 133 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक भारत में अब तक वैक्सीन की कुल 80 करोड़ 85 लाख 68 हजार 144 डोज दी जा चुकी हैं. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो , 37 लाख 78 हजार 296 लोगों को डोज दी गई है. भारत का अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.72 प्रतिशत हो गया है.
वहीं पिछले 24 घंटों में देश के पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं. इन पाँच राज्यों में सबसे ज्यादा Covid-19 के केस केरल में मिले हैं. केरल में सोमवार को कोरोना के 19653 केस दर्ज किए गए. इसी के साथ केरल में 152 लोगों की मौत कोरोना महामारी के कारण हुई.
इसके अलावा महाराष्ट्र में 3413 केस, तमिलनाडु में 1697, आंध्र प्रदेश में 1337 और कर्नाटक में 783 नए मामले मिले हैं. देश में मिले कुल नए कोरोना मामलों में 88.86 फीसदी केस केस इन्हीं राज्यों की देन हैं.
Covid-19 महामारी से मरने वालों की करें तो महाराष्ट्र में 49 लोगों की मौत सोमवार को कोरोना से हुई. वहीं तमिलनाडु में 27, आंध्र प्रदेश में 9 और कर्नाटक में 16 लोगों की मृत्यु हुई. वही पश्चिम बंगाल में भी 11 लोगों मौत हुई. पश्चिम बंगाल में Covid-19 के 635 नए केस भी दर्ज किए गए.