Covid-19 Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए आंकड़े, यहां जानिए सारे डिटेल्स

Covid-19 Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए आंकड़े, यहां जानिए सारे डिटेल्स

Covid-19 महामारी की तीसरी लहर, अब कभी भी दस्तक दे सकती है. ऐसे में देश को, इससे लड़ने के लिए पूरी तरह से सक्षम होना आवश्यक है. इस बात का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार, देश में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की पूरी कोशिश कर रही है. साथ ही सैंपल टेस्टिंग की गति भी अब तेज़ होने लगी है. ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने आज सुबह नए आंकड़े जारी किए है. यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है. आंकड़ों की माने तो देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा 42 करोड़ पार पहुंच चुका है.

ICMR के दिए 8 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक Covid-19 के कुल 42,70,16,605 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 17,90,708 सैंपल्स की टेस्टिंग 8 जुलाई को हुई है. आप ICMR की यह ट्वीट इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं.

दूसरी तरफ, MoHFW (मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर, Covid-19 के मामलों और टीकाकरण से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. दिए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 43,393 मामलें दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल एक्टिव मामलों की तादाद अब 4,58,727 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 911 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है. देश में अब तक 2,98,88,284 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जंग जीत ली है. पिछले 24 घंटों में 44,459 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी दर भी बढ़कर 97.19 प्रतिशत हो गई है.

उल्लेखनीय है, कि राष्ट्रीय टीकाकरण ड्राइव के तहत देश में हो रहे टीकाकरण के आंकड़े अच्छी तरफ इशारा कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया,"9 जुलाई सुबह 8 बजे तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 40,23,173 टीकें लगवाए जा चुके हैं. इसी के साथ पूरे देश में अब तक 36,89,91,222 लोगों का टीकाकरण करवाया जा चुका है. देश में टीकाकरण का आंकड़ा अब बहुत जल्द 37 करोड़ को छू लेगा."

राज्यों की बात की जाए, तो पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा Covid-19 के मामले केरल राज्य में देखे गए हैं. जहां केरल में 15,600 नए मामले सामने आए हैं, वहीं दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र 9,558 मामलों के साथ बना हुआ है. तीसरे स्थान पर, तमिल नाडु 3,367 नए मामलों के साथ है. यह आंकड़े MIB( मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट) ने जारी किए थे. 

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि केंद्र सरकार ने कल यानी 8 जुलाई 2021 को देश में Covid-19 से लड़ने के लिए 23,123 करोड़ के एक आपातकालीन पैकेज को मंजूरी देने का ऐलान किया था. इससे पहले भी केंद्र सरकार 22 अप्रैल 2021 को 15,000 करोड़ का एक आपातकालीन पैकेज का ऐलान कर चुकी है. 

यह भी पढ़ें: Lambda Variant: UK में पाया गया Covid-19 का नया वेरिएंट, बढ़ी चिंता

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com