Covid-19 News: मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा लाभ, ओडिशा सरकार करेगी विशेष कोविड सहायता
Covid-19 की वजह से पहले ही मजदूर वर्ग के लोगों को बहुत जूझना पड़ा है. कभी काम न मिलने की वजह से, कभी महामारी को चपेट में आने की वजह से. हाशिये पर खड़े इस वर्ग को पूछने वाला कोई नहीं होता. मगर ओडिशा सरकार ने श्रमिकों की सहायता के लिए एक सुखद निर्णय लिया है.
शुक्रवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत काम कर रहे श्रमिकों को सहायता प्रदान करने का फैसला लिया है. ओडिशा सरकार ने 32 लाख मनरेगा श्रमिकों के लिए विशेष Covid-19 पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज के अंतर्गत अप्रैल से जून तक के समय के लिए 352 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा.
मनरेगा के अंतर्गत काम कर रहे श्रमिकों को मूल पैसे के अतिरिक्त 50 रुपये दिया जाता था. जिसके हिसाब से तीन महीने में अतिरिक्त 4500 रुपये दिए जा चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को आदेश देते हुए कहा है कि जिला स्तर पर गरीबों के लिए अधिक रोज़गार पैदा करें. इससे गरीबों को फायदा मिलेगा. उन्होंने वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगे बताया कि "पिछले साल में गरीब से गरीब वर्ग के लोगों ने लॉकडाउन की वजह से आजीविका खो दी है. इसलिए राज्य सरकार ने किसानों, मजदूरों, डेयरी किसानों, स्ट्रीट वेंडरों और राज्य के अन्य गरीब लोगों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए 1,690 करोड़ रुपये की विशेष सहायता देने की घोषणा की थी. मेरे दिल में गरीबों के लिए हमेशा से एक विशेष स्थान है. उनके कल्याण के लिए काम करने से मुझे संतुष्टि मिलती है. मुझे उम्मीद है कि इस वित्तीय सहायता से श्रमिकों को ज़रूर मदद मिलेगी."
मनरेगा के तहत राज्य सरकार ने पिछले साल 20 करोड़ Man-days पैदा किए थे. इसे वर्ष के अंत तक सरकार ने यह बढ़ाकर 25 करोड़ तक करने का लक्ष्य रखा था. लेकिन अब तक 7 करोड़ Man-days पैदा किया गया है.
मनरेगा एक रोज़गार गारंटी योजना है. जिसके तहत श्रमिकों को एक साल में 100 दिन का रोज़गार प्रदान किया जाता है. इसका उद्देश्य ग्रामीण लोगों के आजीविका में सुधार लाना है और क्रय शक्ति को बढ़ाना है.
आपको बता दें, राज्य सरकार विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों, गरीब वर्ग, दिव्यांगजन को रोजगार और सहायता प्रदान करने के लिए अनेक प्रयास कर रही है. इस महामारी की वजह से जूझ रहे लोगों की सहायता करने का यह प्रयास कितने हद तक सफल हो पायेगा, यह देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें: Covid-19 Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए आंकड़े, यहां जानिए सारे डिटेल्स